वल्लभ भवन में MP के 14 दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रियों की अर्द्धप्रतिमाओं का होगा अनावरण
भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल स्थित मध्य लॉन मंत्रालय वल्लभ भवन प्रांगण में मंगलवार को 14 दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रियों की अर्द्धप्रतिमाओं का अनावरण होगा। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में भोपाल स्थित मध्य लॉन (विष्टा एरिया), मंत्रालय वल्लभ भवन प्रांगण में मंगलवार दोपहर 12 बजे होगा। इस अवसर पर राज्य शासन के मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, पूर्व सांसदगण, पूर्व विधायकगण, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण सहित भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों के परिजन उपस्थित रहेंगे।
1 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से तैयार किये गए ब्रान्ज़ मॉडल
राज्य शासन ने प्रदेश के विकास में विभिन्न कालखंडों में मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश का नेतृत्व करने वाले व्यक्तित्वों की स्मृति को बनाये रखने के लिए मंत्रालय वल्लभ भवन प्रांगण में दिवंगत सभी 14 पूर्व मुख्यमंत्रियों की अर्द्धप्रतिमायें (ब्रान्ज मॉडल) लगाई जाने का निर्णय लिया था। इसके लिए 1 करोड़ 3 लाख 56 हजार रुपए की राशि की स्वीकृति 13 जुलाई 2020 को दी गई थी।
इन दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रियों के लगाए गए हैं ब्रान्ज़ मॉडल :
दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रियों के परिजनों द्वारा समय समय पर आवश्यक निरीक्षण और आंशिक सुधार उपरान्त समस्त ब्रान्ज़ मॉडल को अंतिम रूप दिया गया है। दिवंगत 14 पूर्व मुख्यमंत्रियों में स्वर्गीय पंडित रविशंकर शुक्ल, स्वर्गीय भगवंत राव मंडलोई, स्वर्गीय कैलाश नाथ काटजू, स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद मिश्र, स्वर्गीय गोविन्द नारायण सिंह, स्वर्गीय राजा नरेश चन्द्र सिंह, स्वर्गीय श्यामाचरण शुक्ल, स्वर्गीय प्रकाश चन्द्र सेठी, स्वर्गीय कैलाश चन्द्र जोशी, स्वर्गीय वीरेन्द्र कुमार सखलेचा, स्वर्गीय सुन्दरलाल पटवा, स्वर्गीय अर्जुन सिंह, स्वर्गीय मोतीलाल वोरा एवं स्वर्गीय बाबूलाल गौर के ब्रॉन्ज मॉडल (अर्धप्रतिमाएं) मंत्रालय प्रांगण में वरिष्ठता अनुक्रम में स्थापित किए गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।