दमोह: चुनाव ड्यूटी पर तैनात 17 शिक्षकों की कोरोना से मौत, चपेट में आए 200

एक रिपोर्ट का दावा है कि, दमोह में हुए 17 अप्रैल को उपचुनाव में 800 शिक्षकों में बड़ी संख्या में शिक्षक कोरोना से संक्रमित हुए और साथ ही 10 से ज्यादा शिक्षकों की मौत तक हो गई।
दमोह: चुनाव ड्यूटी पर तैनात 17 शिक्षकों की कोरोना से मौत, चपेट में आए 200
दमोह: चुनाव ड्यूटी पर तैनात 17 शिक्षकों की कोरोना से मौत, चपेट में आए 200Social Media

दमोह, मध्य प्रदेश। बीते महीनों देश के कई हिस्सों में विधानसभा चुनावों का आयोजन हुआ था। इन्हीं में मध्य प्रदेश के दमोह में भी विधानसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को उपचुनाव का आयोजन किया गया था। इन्हीं चुनावों में दमोह जिले के 800 शिक्षकों को ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं, अब एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि, इन 800 शिक्षकों में बड़ी संख्या में शिक्षक कोरोना से संक्रमित हुए और साथ ही 10 से ज्यादा शिक्षकों की मौत तक हो गई।

कोरोना की चपेट में आने वाले शिक्षकों का आंकड़ा :

दरअसल, पिछले महीने यानी 17 अप्रैल को हुए विधानसभा सीट के चुनावों में ड्यूटी पर तैनात 800 शिक्षकों को में से 200 शिक्षकों के ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित होने की रिपोर्ट सामने आई है। जबकि, कोरोना वायरस की चपेट में आ कर कम से कम 17 शिक्षकों की जान जाने की भी खबर है। इस बारे में जानकारी देते हुए दमोह जिला कलेक्टर कृष्ण चैतन्य ने बताया है कि, 'हमें अब तक 24 शिक्षकों के परिजनों से आवेदन मिले हैं, जिन्होंने चुनाव ड्यूटी पर लगाए जाने के बाद कोविड के कारण दम तोड़ दिया। इनमें से छह टीचर्स उपचुनाव ड्यूटी में एक्टिव रूप से शामिल थे। अब तक हमने 17 शिक्षकों के कोरोना से मरने की पहचान हुई है। हम इन शिक्षकों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए चुनाव आयोग को आवेदन भेजने की तैयारी कर रहे हैं।'

अधिकारी ने बताया :

अधिकारी ने यह भी बताया है कि, 'चुनाव आयोग को भेजे जाने से पहले अन्य आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है।' बताते चलें, जिले में कोरोनावायरस के मामले बढ़े, लेकिन 7 अप्रैल को मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में मतदान के दो दिन बाद तक दमोह में प्रतिबंध नहीं लगाया गया। इतना ही नहीं इस दौरान BJP के ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के दिग्विजय सिंह सहित कई नेताओं ने 17 अप्रैल को मतदान के लिए बड़ी सार्वजनिक सभाएं तक कीं। BJP के दमोह जिला प्रमुख प्रीतम लोधी ने बताया कि, 'उपचुनाव के बाद पार्टी के छह नेताओं की कोरोनावायरस के कारण मृत्यु हो गई।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com