भोपाल में 3 तलाक का मामला : जेल प्रहरी की बेटी से मारपीट कर कहा- तलाक, तलाक, तलाक

भोपाल, मध्यप्रदेश : एमपी में राजधानी भोपाल में फिर से तीन तलाक मामला सामने आया है, दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को बोला तीन बार तलाक।
भोपाल : जेल प्रहरी की बेटी से मारपीट कर कहा- तलाक, तलाक, तलाक
भोपाल : जेल प्रहरी की बेटी से मारपीट कर कहा- तलाक, तलाक, तलाकसांकेतिक चित्र

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपल में तीन तलाक मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, भोपाल से एक और तीन तलाक का मामला सामने आया है जहां आरोपी ने पत्नी को मौखिक तीन तलाक देकर छोड़ दिया।

दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को बोला तीन बार तलाक :

भोपाल के ऐशबाग से तीन तलाक का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां जेल प्रहरी की बेटी के साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया गया। ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपये की मांग कर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। जब रकम नहीं मिली तो महिला को घर से जाने का बोलकर उसे तीन बार तलाक बोल दिया।

पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट :

इस मामले पर पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर अरेरा हिल्स पुलिस ने आरोपित शौहर, सास, देवर और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और शौहर के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है वही इस मामले में महिला अपराध शाखा को भी जानकारी दी गई है।

थाना प्रभारी ने बताया-

पुरानी जेल परिसर निवासी महिला का पांच साल पहले ऐशबाग निवासी अब्दुल साहिल से निकाह हुआ था। उसके पिता जेल प्रहरी हैं। शादी के बाद सब कुछ ठीक चला। कुछ दिन बाद ससुराल वाले महिला को मायके से और रकम लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। वह दहेज में दो लाख रुपए की मांग और कर रहे थे। महिला ने दहेज लाने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई और घर से भगा दिया गया।

बताते चलें कि भोपाल से पहले भी इस प्रकार की कई खबरें सामने आ चुकी है, बीते दिनों पहले राजधानी के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में आरोपी युवक ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि इस मामले में पति-पत्नी के बीच कई दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था। वहीं जिसे लेकर आरोपी ने यह कदम उठाया था।

भोपाल : जेल प्रहरी की बेटी से मारपीट कर कहा- तलाक, तलाक, तलाक
राजधानी में तीन तलाक का एक और मामला चर्चा में, पत्नी को तलाक देकर छोड़ा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com