जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के 4 साल पूरे
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के 4 साल पूरेPriyanka Yadav-RE

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के 4 साल पूरे, सीएम बोले- "बदला हुआ कश्मीर प्रगति पथ पर बढ़ रहा निरंतर"

4 Years Of Abrogation Article 370: सीएम ने कहा कि, आज कश्मीर देश के अन्य राज्यों के साथ कदमताल कर विकास की नई गाथा लिख रहा है, प्रगति पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा।
Published on

हाइलाइट्स:

  • जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए हुए 4 साल पूरे हो गए हैं

  • ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय के 4 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को बधाई

  • सीएम ने कहा- अब बदला हुआ कश्मीर प्रगति पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा

4 Years Of Abrogation Article 370: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए हुए 4 साल पूरे हो गए हैं, ऐसे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के घटनाक्रम के चार वर्ष पूर्ण होने पर आज कहा कि अब बदला हुआ कश्मीर प्रगति पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है।

अनुच्छेद-370 को हटाने के ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय के 4 वर्ष पूर्ण

सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में कहा कि, प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाने के ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय के 4 वर्ष पूर्ण होने पर देशवासियों को हार्दिक बधाई, अनुच्छेद- 370 हटने के बाद कश्मीर में हो रहे विकास और नागरिकों के विचार में सकारात्मक बदलाव आया है। आज कश्मीर देश के अन्य राज्यों के साथ कदमताल कर विकास की नई गाथा लिख रहा है, प्रगति पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा।

मंत्री सारंग ने भी किया ट्वीट:

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा- जो कहा, सो किया! जम्मू-कश्मीर में कई दशक तक अलगाववाद और आतंकवाद रहे अनुच्छेद 370 और 35 Aकी समाप्ति के 04 वर्ष पूर्ण होने की सभी देशवासियों को बधाई। प्रधानमंत्री के दृढ़ इच्छा-शक्ति एवं आदरणीय गृहमंत्री द्वारा हुए इस ऐतिहासिक कार्य से 'एक देश-एक निशान-एक विधान' का संकल्प पूर्ण हुआ है तथा हमारी राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता और अधिक सशक्त हुई है। आज प्रधानमंत्री मोदी जी के 'सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास' भाव के साथ जुड़कर आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र विकास की नित नवीन ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहे हैं।

वही वीडी शर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने 4 वर्ष पूर्व आज ही के दिन भारत माता के मुकुटमणि जम्मू-कश्मीर को धारा - 370 की बेड़ियों से मुक्त किया था। बीते चार वर्षों में जम्मू-कश्मीर आतंकवाद मुक्त होकर विकास पथ पर तीव्र गति से अग्रसर है। सारा देश जानता है कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से जब धारा 370 हटाई गई तो संसद में कांग्रेस और उसके सहयोगी दल कह रहे थे, कि इस निर्णय के बाद कश्मीर जलेगा लेकिन सच्चाई आज हम सभी के सामने है। जम्मू-कश्मीर अब आतंक के साये से बाहर आकार मुख्यधारा में लौट रहा है। गर्व का विषय है कि हमारे प्रेरणापुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने धारा - 370 के विरुद्ध जिस "एक विधान-एक निशान" संकल्प के लिए अपना बलिदान दिया था, उस धारा - 370 को हटाकर प्रधानमंत्री ने श्रद्धेय मुखर्जी का सपना पूरा किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com