अवैध उत्खनन-परिवहन रोकने 6 नाकों को मिली मंजूरी
अवैध उत्खनन-परिवहन रोकने 6 नाकों को मिली मंजूरीसांकेतिक चित्र

उमरिया : अवैध उत्खनन-परिवहन रोकने 6 नाकों को मिली मंजूरी

उमरिया, मध्य प्रदेश : कलेक्टर ने प्रदेश सरकार के खनिज साधन विभाग के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध परिवहन एवं उत्खनन की रोक थाम हेतु निर्धारित शर्तो के अधीन नाका स्थापित करने की मंजूरी दी है।

उमरिया, मध्य प्रदेश। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार के खनिज साधन विभाग के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध परिवहन एवं उत्खनन की रोक थाम हेतु निर्धारित शर्तो के अधीन सफल निविदाकारों को नाका स्थापित करने की मंजूरी दी है।

यहां स्थापित होंगे नाके :

कलेक्टर ने बिलासपुर तहसील में जबलपुर रोड में सामुदायिक भवन घोघरी में, पाली तहसील में पाली जीरों ढाबा के पास रामपुर जीरो ढाबा में, चंदिया तहसील में चंदिया खितौली रोड पर बांका में एवं कटनी उमरिया रोड में देवरा में, बांधवगढ तहसील में घंघरी नाका उमरिया बायपास के पास महिमार में तथा मानपुर में अमरपुर बरही सतना रोड में सांई मंदिर के पास डिघिया में नाका स्थापित करनें की मंजूरी दी है।

समय-समय पर होगा निरीक्षण :

नाका अधोसंरचना की व्यवस्था एवं देख रेख में पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण , चेक पोस्ट पर इंद्राज हेतु निर्धारित पंजी जांच के अन्य आवश्यक परिपत्र उपलब्ध कराने का दायित्व प्रभारी अधिकारी स्टेट माइनिंग कार्पोरेशन कार्यालय शहडोल का होगा। जिला खनिज अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी समय-समय पर नाका की जांच एवं निरीक्षण तथा नियंत्रण का दायित्व निर्वहन करेंगे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नाका के प्रभारी अधिकारी होकर जांच नाका के सक्रिय संचालन हेतु उत्तरदायी होंगे। जांच नाका के दौरान अवैध गतिविधियों का प्रकरण प्राप्त होने पर सूचना तत्काल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुलिस एवं जिला खनिज अधिकारी को देनी होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com