राहुल गांधी का सिवनी में वादा- जहां 50% आदिवासी वहां छटवीं अनुसूची होगी लागू

सिवनी में घनौरा गाँव की जनसभा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 50% से अधिक आदिवासी वाले इलाके में संविधान छटवीं अनुसूची लागू करने का वादा किया।
राहुल गांधी
राहुल गांधीRE

हाइलाइट्स :

  • मंडला लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जनसभा

  • आदिवासी बहुल मंडला लोकसभा क्षेत्र में आदिवासी समाज से किया बड़ा वादा

  • कहा - जहाँ 50% आदिवासी वहां छटवीं अनुसूची होगी लागू

सिवनी, मध्यप्रदेश। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण में मध्यप्रदेश की 6 आदिवासी बहुल सीटों पर मतदान होना है। इन 6 सीटों में एक नाम मंडला लोकसभा क्षेत्र का भी है जहाँ कांग्रेस सांसद और पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी पार्टी के उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकाम के समर्थन में माहौल बनाने सिवनी के घनोरा गाँव पहुंचे है। यहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर केंद्र में उनकी सरकार बनती है तो वह उन इलाकों में संविधान की छटवीं सूची को लागू कर देंगे। इस कार्यक्रम में राहुल गाँधी के साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, एमपीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित एमपी कांग्रेस वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

हम कहते आदिवासी, भाजपा कहती वनवासी - राहुल गांधी

सिवनी जिले घनौरा गाँव पपहुंचे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "कांग्रेस पार्टी आपको आदिवासी कहती है लेकिन भाजपा, पीएम मोदी और अमित शाह आपको वनवासी बताते है। इन शब्दों के पीछे दो अलग विचारधारा है। आदिवासी शब्द का मतलब, वो लोग जो इस देश के इस जमीन के पहले मालिक थे, वहीं वनवासी का मतलब वो लोग जो जंगलों में रहते हैं। जमीन, जल, जंगल, देश के धन पर आपका हक बनता है। उन्होंने आगे कहा कि आपका जो इतिहास है, आपकी भाषाएं हैं, आपके जीने का जो तरीका है, उसको वनवासी शब्द मिटाने की कोशिश करता है जिससे आपकी जमीन को भाजपा अडाणी जैसे लोगों के हाथों में सौप देती है।"

जहाँ 50% आदिवासी वहां छटवीं अनुसूची होगी लागू - राहुल

सिवनी में राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) के संबोधन को सुनने आए आदिवासियों के लिए एक बहुत बड़ा वादा किया है। यह वादा लद्दाख में क्लाइमेट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की मांग को पूरा करता है जिसको लेकर वह पिछले 2 महीनों से शांतिपूर्ण अनशन कर रहे है। राहुल ने आदिवासियों को कहा की "भारत की जिस भी क्षेत्र में आदिवासी समाज की आबादी 50% से ज्यादा की होगी वह हम सिक्स शेड्यूल्य यानी छटवीं अनसूची लागू करेंगे। इसके तहत आदिवासी अपने यहां के निर्णय खुद लेंगे। आदिवासियों को दिल्ली और भोपाल से नहीं चलाया जाएगा। जो निर्णय उनको लेना है, खुद लेंगे। आपकी आबादी 8% है मगर देश में आपकी भागीदारी नहीं है।"

सरकार बनने के युवा, महिलाओं, दलितों को राहुल ने किए यह वायदे :

सिवनी में आदिवासियों के आलावा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने घोषणा पत्र के आधार पर देश के युवा, महिलाओं, दलितों और बेरोज़गारों के लिए बड़े वायदे किए। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बन जाने के बाद केंद्र सरकार के अंदर आने वाले 30 लाख रिक्त नौकरियों भरेगी और दलितों की आए दोगुना करेगी।

इसके आलावा उन्होंने कहा कि पेपर लीक को लेकर अलग कानून भी बनाएंगे जिससे पेपर लीक की घटनाओं को रोका जाए। महिलाओं के लिए राहुल ने कहा कि हमने मेनीफेस्टो कहा है हर एक गरीब परिवार की एक महिला के खाते में एक लाख रुपए डालेंगे।बेरोज़गारी से ग्रसित और डिग्रीधारी युवाओं के लिए उन्होंने घोषणा की कि हम नया कानून लाएंगे जिसमे मनरेगा की तरह हिंदुस्तान के हर युवा को एक साल की अप्रेंटिस, साल का एक लाख रुपया, जो भी युवा चाहता है, पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में ये अधिकार आपको देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com