ग्वालियर : 8 लाख 30 हजार मतदाता चुनेंगे 3 जनप्रतिनिधि

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : ग्वालियर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव हो रहा है। इन विधानसभा क्षेत्रों से तीन विधायक चुनने के लिये 3 नवम्बर को वोट डाले जायेंगे।
8 लाख 30 हजार मतदाता चुनेगे 3 जनप्रतिनिधि
8 लाख 30 हजार मतदाता चुनेगे 3 जनप्रतिनिधिSocial Media

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। जिले के ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व एवं डबरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विधानसभा उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार 3 नवम्बर को मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक निर्धारित है। जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ रहे 35 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 8 लाख 30 हजार 459 मतदाता करेंगे।

जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव हो रहा है। इन विधानसभा क्षेत्रों से तीन विधायक चुनने के लिये 3 नवम्बर को वोट डाले जायेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन में जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिये सुरक्षा के पुख्ता और व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर में 9 उम्मीदवार, ग्वालियर पूर्व में 12 उम्मीदवार एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-डबरा (अजा.) में 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तीनों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 8 लाख 30 हजार 459 मतदाताओं में 4 लाख 44 हजार 136 पुरूष मतदाता, 3 लाख 86 हजार 288 महिला एवं 35 अन्य मतदाता हैं।

ग्वालियर पूर्व में सबसे अधिक तो डबरा में सबसे कम मतदाता :

जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में सबसे अधिक अर्थात 3 लाख 13 हजार 210 मतदाता हैं। सबसे कम मतदाता जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा अजा. में हैं। यहां के कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 28 हजार 178 है।

मतदाताओं का विधानसभा क्षेत्रवार ब्यौरा :

  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर - कुल मतदाता 2,89,071 (पुरूष - 1,55,108 व महिला - 1,33,946 एवं अन्य - 17)

  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व - कुल मतदाता 3,13,210 (पुरूष - 1,67,988 व महिला- 1,45,209 एवं अन्य - 13)

  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) - कुल मतदाता 2,28,178 (पुरूष - 1,21,040 व महिला - 1,07,133 एवं अन्य - 5)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com