तेज रफ्तार स्कूल वैन पलटी
तेज रफ्तार स्कूल वैन पलटीSocial Media

तेज रफ्तार स्कूल वैन पलटने से करीब एक दर्जन बच्चे घायल, बड़ा हादसा होने से टला

Madhya Pradesh News: मुंगावली में बुधवार दोपहर को संस्कार स्कूल से छात्र छात्राओं को उनके घर छोड़ने जा रही एक तेज रफ्तार स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई है।

हाइलाइट्स-

  • अशोकनगर जिले के मुंगावली में बुधवार दोपहर को हुआ हादसा

  • तेज रफ्तार स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई है

  • इस हादसे में करीब एक दर्जन बच्चे घायल हुए है

Madhya Pradesh News: अशोकनगर जिले के मुंगावली में बुधवार दोपहर को संस्कार स्कूल से छात्र छात्राओं को उनके घर छोड़ने जा रही एक तेज रफ्तार स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई है। घटना मुंगावली के ढीचरी गांव के पास केथन नदी पर बने पुल पर घटी घटना में करीब एक दर्जन बच्चे घायल हुए है।

पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई स्कूल वैन

बता दें कि, स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल वैन कैथन नदी पर बने पुल की रेलिंग से टकराकर पलट गई अगर वैन नदी में गिर जाती तो गंभीर हादसा घटित हो सकता था 7 सीटर वैन में ड्राइवर ने करीब 20 से ज्यादा बच्चे बैठा रखे थे घटना के बाद ड्राइवर वैन छोड़कर भाग गया घटना के घंटो बाद भी कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा ग्रामीणों की मदद से बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया।

लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है जिसके चलते लगातार इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैं मुंगावली में छात्र छात्राओं को स्कूल लाने ले जाने में उपयोग की जाने वाली अधिकतर बस मैजिक कंडम स्थिति में है ना तो उनमें प्राथमिक उपचार किट मौजूद है ना ही ड्राइवर यूनिफॉर्म में रहते वहीं कई गाड़ियां तो नगर में जो छात्र छात्राओं को स्कूल लाने ले जाने का काम करती हैं उनमें अवैध रूप से गैस किट लगाई गई है जिससे कभी भी गंभीर हादसा घटित हो सकता है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com