भोपालडीईओ की कुर्सी पर लगाया लापता का पोस्टर
भोपालडीईओ की कुर्सी पर लगाया लापता का पोस्टरRE- Bhopal

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ताला तोड़कर अंदर घुसे एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर मचाया बवाल

Bhopal News: छात्रों ने डीईओ की कुर्सी पर लगाया लापता का पोस्टर, डीईओ त्रिपाठी मुर्दाबाद के लगाते रहे नारे

हाइलाइट्स :

  • नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने डीईओ के कक्ष का ताला तोड़कर अंदर घुस गए।

  • जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में करीब ढाई घंटे चले हंगामे में पुलिस नदारद रही।

  • त्रिपाठी पर दसवीं-बाहरवीं की सप्लीमेंट्री एक्जाम में अनियमितता की जांच चल रही है

भोपाल, मध्यप्रदेश । जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ताला तोड़कर अंदर घुसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जमकर उत्पात मचाया। डीईओ की कुर्सी पर लापता का पोस्टर लगाते हुए कक्ष में रखी कांच की टेबल चकनाचूर कर दी। काफी देर तक कार्यकर्ता डीईओ अंजनी कुमार त्रिपाठी मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। करीब ढाई घंटे चले हंगामे में पुलिस नदारद रही।

दरअसल, जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी पर दसवीं-बाहरवीं की सप्लीमेंट्री एक्जाम में अनियमितता की जांच चल रही है। डीईओ पर दफ्तर से नदारद रहने के आरोप लगते रहते है। अधिकांश लोग डीईओ पर फोन नहीं उठाने के आरोप भी लगाते है। जिसमें एबीवीपी के कार्याकर्ता भी नाराज चल रहे है। स्कूलों व दसवीं-बारहवीं के सप्लीमेंट्री एक्जाम को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कई बार डीईओ से दफ्तर में मिलने की कोशिश की और फोन पर भी संपर्क किया, लेकिन डीईओ दफ्तर में नहीं मिले। फोन पर भी उन्हें रिसपांस नहीं मिला। गुरुवार दोपहर में एबीवीपी के कार्यकर्ता महानगर मंत्री प्रभाकर मिश्रा की अगुवाई में डीईओ दफ्तर पहुंचे। यहां डीईओ दफ्तर से गायब थे।

उनके कक्ष मे ताला लगा हुआ था। दफ्तर में किसी के पास उनकी अनुपस्थिति में किसी के पास चार्ज भी नहीं था। कार्यकर्ताओं ने डीईओ से फोन पर संपर्क किया, तो लेकिन कोई जबाव नहीं मिला। इससे नाराज होकर कार्यकर्ताओं ने डीईओ के कक्ष का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। अंदर रखी कांच की टेबल को चकनाचूर कर दिया। डीईओ की कुर्सी पर गुमशुदा का पोस्टर लगाकर लगाकर उनकी नेमप्लेट लगाई गई। परिसर के अंदर काफी देर तक कार्यकर्ता डीईओ अंजनी कुमार त्रिपाठी मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। इस दौरान कोई पुलिस बल मौजूद नहीं था। हंगामे के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता डीईओ दफ्तर में डीईओ को सुधरने की चेतावनी देकर चले गए।

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने  उत्पात मचाया
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उत्पात मचायाRaj Express

डीईओ की ढाई माह से चल रही जांच

भोपाल जिले में माशिमं की दसवीं-बारहवीं की पूरक परीक्षाओं में सरोजनी नायडू शिवाजी नगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। अचनाक की इस परीक्षा केंद्र को बदल दिया गया। जिससे इस केंद्र पर पहुंचने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा देने में परेशानी हुई। इन परीक्षा केंद्र के विद्यार्थियों का पेपर सुबह के बजाय परिवर्तित परीक्षा केंद्र में दोपहर में लिया गया था। परीक्षा केंद्र में लापरवाही का ठीकरा डीईओ अंजनी कुमार त्रिपाठी ने माशिमं के अधिकारियों पर फोड़ा था।

मंडल सचिव ने परीक्षा केंद्र में हुई लापरवाही को सिल-सिलेवार बताते हुए डीईओ त्रिपाठी पर कार्यवाही के लिए आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव को पत्र लिखा। साथ ही पत्र में तीन दिन में अनुशासनात्मक कार्यवाही कर अवगत कराने के लिए भी कहा गया था। लेकिन आयुक्त ने मामले की जांच संभागीय संयुक्त संचालक अरविंद कुमार चौरगढ़े को सौंपी है। करीब ढाई माह से ज्यादा समय होने के बाद भी डीईओ के खिलाफ जांच पूरी नहीं हो सकी है।

इनका कहना

डीईओ त्रिपाठी का रवैया उदासीन रहता है। स्कूलों व परीक्षा से जुड़ी समस्याओं को लेकर कई बार डीईओ से मिलने की कोशिश की, लेकिन वह मिलते ही नहीं है। गुरूवार को जब डीईओ नहीं मिले, तो कार्यकर्ताओं में कुछ गुस्सा आ गया था। डीईओ की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होता है, तो फिर आंदोलन किया जाएगा।

-प्रभाकर मिश्रा, जिला महानगर मंत्री, एबीवीपी

आज चुनाव से जुड़े कार्य में व्यस्त था। दफ्तर में तोडफ़ोड़ की जानकारी नहीं है। आफिस पहुंचकर देखता हूं। इसके बाद तोडफ़ोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्णय लिया जाएगा।

-अंजनी कुमार त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com