तेज बारिश के कारण हुआ हादसा, भोपाल टॉकीज चौराहे पर पेड़ गिरने से दबे कई लोग

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के भोपाल में तेज बारिश के कारण हुआ दर्दनाक हादसा, अचानक हुई बारिश के कारण भोपाल टाॅकीज चौराहे के पास एक पेड़ गिरने से कई लोग दब गए हैं।
भोपाल टॉकीज चौराहे पर पेड़ गिरने से दबे कई लोग
भोपाल टॉकीज चौराहे पर पेड़ गिरने से दबे कई लोग Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में हादसों की खबरें तेजी से बढ़ रही हैं, फिर हादसे का एक और ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के भोपाल में तेज बारिश के कारण हुआ दर्दनाक हादसा, अचानक हुई बारिश के कारण भोपाल टाॅकीज चौराहे के पास एक पेड़ गिर गया, पेड़ गिरने से कई लोग दब गए हैं।

भोपाल टॉकीज चौराहे पर गिरा पेड़ :

शनिवार शाम मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज हवाओं के साथ अचानक हुई बारिश के कारण भोपाल टाॅकीज चौराहे के पास एक पेड़ गिरने से कई लोग दब गए, लोगों द्वारा सूचना देने के बाद भी नगर निगम की टीम, राहगीरों और रहवासियों द्वारा दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश जारी रही, वही समय रहते तीन लोगों को तो बाहर निकाल लिया गया था, राहत और बचाव टीम को एक शव मलबे के नीचे दबा मिला। वही घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एसपी ने बताया-

इस मामले में एसपी ने बताया- भारत टाॅकीज के पास कब्रिस्तान में लगा एक पेड़ शनिवार शम अचानक हुई बारिश के दौरान एक पेड़ गिर गया, इसके मलबे में चार-पांच लोग दबे, मौके पर करीब तीन घंटे तक चले बचाव कार्य के बाद एक अन्य शव को को देर रात बाहर निकाला जा सका। घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर अविनाश लवानिया के अलावा एएसपी सहित अनेक आला अफसर मौके पर पहुंचे, घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर भारी भीड़ लग गई थी।

आपको बताते चलें कि शनिवार शाम को करीब साढ़े चार बजे अचानक तेज हवा चलने के साथ तेज बारिश शुरू हुई, इस दौरान इकबाल मैदान, हमीदिया अस्पताल, ताजुल मस्जिद, स्टेट बैंक चौराहा समेत कई इलाकों में जमकर पानी गिरा। वही कब्रिस्तान में लगा पेड़ अचानक दीवार से लगी दुकानों को चपेट में लेते हुए सड़क पर आ गिरा, करीब तीन मीटर व्यास के तने वाले पेड़ के गिरने से मार्ग बंद रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com