मध्य प्रदेश के अनूपपुर में हादसा- कोयले की खदान धंसने से 2 की दर्दनाक मौत

अनूपपुर , मध्य प्रदेश।अनूपपुर से एक हादसे की खबर सामने आई है कि, यहां कोयले की खदान धंसने से 2 महिलाओं की मौत हो गई है।
मध्य प्रदेश के अनूपपुर में हादसा
मध्य प्रदेश के अनूपपुर में हादसाPriyanka Yadav-RE

अनूपपुर , मध्य प्रदेश। एमपी में कुछ न कुछ दुखद खबरें आए दिन सामने आ रही है। अब मध्यप्रदेश के अनूपपुर से एक हादसे की खबर सामने आई है कि, यहां कोयले की खदान धंसने से 2 की मौत हो गई है।

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के बनगवां के पास बन्द पड़ी कोयला खदान से आज सुबह कोयला निकालते समय दो महिलाओं की दबने से मौत हो गयी। दोनों महिलाएं खदान से अवैध रूप से उत्खनन करने गई थी। खदान के ऊपर की मिट्टी धंसने से दोनों महिलाएं दब गई।

मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस

खदान धंसने के बाद मौके पर जानकारी लगते ही पुलिस पहुंची है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कई वर्षो से बंद इस खदान में कौशल्या पनिका और इन्द्रकली मेहरा सुबह जब कोयला निकाल रही थीं, तो छत धसक गयी। साथ वाली महिलाओं ने हल्ला मचाया तो पुलिस को खबर की गयी। पुलिस ने दोनों को बिजुरी अस्पताल भेजा, वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस खदान में अन्य किसी के दबे होने की आशंका में खोज कर रही है।

इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके है, बीते दिनों ही शहडोल में खुली खदान होने से मुरम की चट्टान का एक बड़ा हिस्सा वहां मौजूद मजदूरों के ऊपर गिर गया था जिसकी चपेट में आने से 4 से ज्यादा मजदूर मलबे में दब गए थे, जिनमें से 2 मजदूरों बराछ गांव के मुकेश कोल पिता कामुलाल कोल और अनीश कोल पिता सुशील कोल की मौके पर ही मौत हो गई थी।

वही नागदा जंक्शन से भी ऐसे खबर आए चुकी है यहां अचानक ग्रेसिम उद्योग की फ्लाईएश राख धंसने से एक नाबालिग सहित तीन श्रमिक इसमें दब गए थे। दो को तुरंत निकाल लिया गया। तीसरे को चार घंटे जेसीबी, पोकलेन व क्रेन से मशक्कत करने के बाद निकाला गया। उसकी हालत गंभीर होने से जनसेवा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com