लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई
लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाईSudha Choubey - RE

लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, शिवपुरी के बदरवास थाने में पदस्थ हवलदार को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि, शिवपुरी जिले में ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार की रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

हाइलाइट्स-

  • ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • शिवपुरी के बदरवास थाने में पदस्थ हवलदार को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

  • कोर्ट में चालान पेश करने के एवज मांगे थे पांच हजार

  • हवलदार कदम सिंह बाथम ने एक्सीडेंट के केस में चालान पेश करने रुपए की मांग की थी

शिवपुरी, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खबर आई है कि, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार की रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

यह मामला जिले के बदरवास थाने का है। यहां पदस्थ हवलदार कदम सिंह बाथम ने एक्सीडेंट के केस में चालान पेश करने रुपए की मांग की थी। इसकी शिकायत फरियादी राम नारायण कुशवाह ने लोकायुक्त ग्वालियर से की थी। इसके बाद बुधवार दोपहर 1.30 बजे कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।

लोकायुक्त डीएसपी राघवेंद्र सिंह तोमर ने कही यह बात:

इस कार्रवाई के बारे में बात करते हुए लोकायुक्त डीएसपी राघवेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, "2 दिन पहले लोकायुक्त ग्वालियर में शिवपुरी के आरके पुरम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले रामनारायण कुशवाह ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि, उसकी गाड़ी से 20 अप्रैल को एक एक्सीडेंट हो गया था। जिसका न्यायालय में चालान पेश किया जाना था।"

उन्होंने कहा कि, "इसी चालान को पेश करने के एवज में हवलदार कदम सिंह पांच हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। शिकायत के बाद बुधवार लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने हवलदार कदम सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल, आरोपी हवलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Corruption Act) के तहत कार्रवाई की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com