भोपाल में राशन घोटाले को लेकर हुई कार्रवाई
भोपाल में राशन घोटाले को लेकर हुई कार्रवाईSocial Media

भोपाल में राशन घोटाले को लेकर हुई कार्रवाई-15 राशन दुकानें सस्पेंड

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी में राशन घोटाले को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है, राशन घोटाले को लेकर भोपाल में 15 राशन दुकानें सस्पेंड कर दी गई है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में कई मामलों को लेकर कार्रवाई का दौर जारी है। इस बीच आज मध्य प्रदेश की राजधानी में राशन घोटाले को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में भोपाल में 15 राशन दुकानें सस्पेंड कर दी गई है।

भोपाल में राशन घोटाले में 15 राशन दुकानें सस्पेंड

मिली जानकारी के मुताबिक भोपाल में राशन घोटाले में 15 राशन दुकानें सस्पेंड कर दी गई है। दुकानों के लाइसेंस कैंसिल करते हुए केस दर्ज किया है। प्रशासन ने 15 राशन दुकानें छीनकर इनके संचालन का जिम्मा दूसरी दुकानों के संचालकों को सौंप दिया है।

शहर की कई दुकानों में उजागर हुआ था राशन घोटाला

बता दें, बीते दिनों भोपाल शहर की कई दुकानों में राशन घोटाला उजागर हुआ था। इसके बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संचालक ने सभी के लाइसेंस निरस्त कर दिए थे। भोपाल में राशन घोटाले में शामिल 39 में से अब तक कई दुकानों पर कार्रवाई हुई है। ये कार्रवाई शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की जांच खाद्य संचालनालय द्वारा कराई गई थी।

राजधानी में विभाग की इस कार्रवाई से मचा था हड़कंप

भोपाल में राशन घोटाले का मामला सामने आने के बाद कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था। खाद्य विभाग ने इसके अलावा अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के निर्देश दिए थे। राजधानी में विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया था। बता दें, कार्रवाई उन अधिकारियों के खिलाफ हुई है जिनकी निगरानी में ये दुकानें थी।

जानकारी के लिए बता दें, इन दिनों मध्यप्रदेश में आपराधिक गतिविधियों और पुलिस की धरपकड़ का दौर जारी है। बीते दिनों ही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई करते हुए जीएसटी विभाग ने बैरागढ़ के मुख्य मार्ग पर गुटका कारोबारी के यहां मारा छापा था, इस दौरान अफसर सभी दस्तावेज खंगाले थे। जीएसटी की इस कार्रवाई से यहां हड़कंप मच गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com