सोनघड़ियाल अभ्यारण्य में प्रशासन की दबिश
सोनघड़ियाल अभ्यारण्य में प्रशासन की दबिशAfsar Khan

सोनघड़ियाल अभ्यारण्य में प्रशासन की दबिश

राज एक्सप्रेस में प्रकाशित समाचार के बाद सोनघड़ियाल में अवैध रेत पर प्रशासन की दबिश, एसडीएम ने रेत से भरे 3 हाईवा जब्त किये

शहडोल। एसडीएम पी.के.पाण्डेय ने सोनघड़ियाल अभ्यारण में हो रहे अवैध रेत उत्खनन के मामले में राज एक्सप्रेस द्वारा प्रकाशित समाचार 'सोनघड़ियाल अभ्यारण्य क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार' को संज्ञान लेते हुए सोन नदी के संरक्षित क्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन कर हाइवा ट्रकों में लोड कर बाहर भेजने की सूचना पर मौके मे पहुंच कर उक्त वाहनों के खिलाफ जब्ती की कार्यवाही करते हुए तीन हाइवा को देवलौद थाना में खड़ा कराया है।

चुनौती बने रेत माफिया

ब्यौहारी तहसील के बुड़वा के सोनघड़ियाल अभ्यारण्य के संरक्षित क्षेत्र से स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिदिन सैंकड़ो ट्रैक्टर अवैध रेत की निकासी की जाती है और उसे बड़े वाहनों मे लोडकर मध्य रात्रि के समय बाहर भेजा जाता है। पूर्व में रेत माफियाओं पर कार्यवाही तो हुई, बावजूद इसके रेत माफिया प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है, कुछ दिनों पूर्व बुडवा मे सोन नदी के झिरिया और सुखाढ़ घाट तक जाने वाले कच्चे रास्ते को जेसीबी मशीन से बडा गड्ढा खोदकर अवरुद्ध कर दिया गया था, जिससे नदी के संरक्षित क्षेत्र से अवैध रेत का उत्खनन बंद कराया जा सके। बुडवा क्षेत्र के सुखाढ और झिरिया में प्रशासन के अथक प्रयास के बाद भी नदी से अनवरत रेत उत्खनन जारी रहा।

आधी रात मिली सूचना

राज एक्सप्रेस ने बीते अंकों में प्रमुखता से प्रकाशित किया थी, अवैध रेत उत्खनन की खबर, जिसपर संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन सतर्क हुआ और अपने मुखबिर नेटवर्क को सतर्क किया। मुखबिर से मध्यरात्रि मिली सूचना पर एसडीएम पी.के.पांण्डेय द्वारा आनन-फानन दलबल के साथ देवलोंद थाने के नजदीक फारेस्ट बैरियल मे घेराबंदी कर बुडवा के सोन नदी से अवैध रेत लोड कर रीवा की ओर जाने वाले तीन हाइवा क्रंमाक- एमपी18एच 4957, एमपी 18 जीए 3379, एमपी 18 एच 5220 के खिलाफ कार्यवाही करते हुए देवलोंद थाना परिसर में खड़ा करा दिया । रेत माफियाओं में भय एसडीएम द्वारा पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र मे अवैध रेत परिवहन के खिलाफ मुहिम चलाकर की जा रही कार्यवाही से रेत माफियाओं में भय का माहौल देखा जा रहा है। कुछ दिनों से एसडीएम द्वारा औचक निरीक्षण कर अवैध रेत निकासी वाली जगह पर पहुंच कर कार्यवाही करते हैं। इनके द्वारा रेत परिवहन करते कई ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्यवाही कर ब्यौहारी थाना व तहसील परिसर में खड़ा कराया गया है।

इनका कहना है...

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद रात्रि लगभग 1 से 2 बजे के बीच देवलोंद थाना क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करते तीन वाहनों पर कार्यवाही की गई है, उनके पास रेत संबंधित दस्तावेज नहीं थे। उक्त वाहनों को देवलोंद थाने में खड़ा कराया गया है। पी.के. पाण्डेय एसडीम, ब्यौहारी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com