नरोत्तम मिश्रा का बयान
नरोत्तम मिश्रा का बयान Priyanka Yadav-RE

सब्यसाची के मंगलसूत्र का विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक और मन को आहत करने वाला है: मिश्रा

भोपाल, मध्यप्रदेश। सब्यसाची मुखर्जी अपने नए मंगलसूत्र के एड को लेकर विवादों में घिर गए हैं, एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सब्यसाची मुखर्जी को अल्टीमेटम दिया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी (Fashion Designer Sabyasachi Mukherjee) अपने नए मंगलसूत्र के एड को लेकर विवादों में घिर गए हैं। जहां मंगलसूत्र के विवादित एड पर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को भाजपा के कानूनी एडवाइजर ने नोटिस भेजा है। वही एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सब्यसाची मुखर्जी को अल्टीमेटम दिया है।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- "फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के मंगलसूत्र का विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक और मन को आहत करने वाला है। अगर 24 घंटे में आपत्तिजनक विज्ञापन नहीं हटाया तो सब्यसाची मुखर्जी के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी"

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा-

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि आभूषणों में सर्वाधिक महत्व धार्मिक दृष्टि से मंगलसूत्र का ही है। हम मानते हैं कि मंगलसूत्र का पीला हिस्सा माँ पार्वती है और काले हिस्सा भगवान शिव। शिव की कृपा से महिला और उसके पति की रक्षा होती है तथा माँ पार्वती की कृपा से वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है मुझे इस बात को लेकर बेहद आपत्ति है कि तमाम चेतावनी के बाद भी हिंदू धर्म व उसके प्रतीकों के साथ छेड़छाड़ की सुनियोजित प्रक्रिया जारी है।

नए कलेक्शन को लेकर ट्रोल हो गए सब्यसाची :

बता दें कि हाल ही में सब्यसाची ने अपना नया ज्वेलरी कलेक्शन लॉन्च किया है, इसमें उन्होंने मंगलसूत्र की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, साझा की गई तस्वीर में एक प्लस साइज मॉडल काले रंग के अंडरगारमेंट, एक छोटी सी बिंदी और मंगलसूत्र पहने नजर आ रही है। वहीं दो मॉडल काले रंग के कपड़ों में काले रंग का मंगलसूत्र पहने दिख रही हैं। नए मंगलसूत्र का विज्ञापन करते देख लोग आग बूबला हो गए और नए कलेक्शन के चलते सब्यसाची लोगों के निशाने पर आ गए हैं। 

इससे पहले भी सब्यसाची मुखर्जी हो चुके हैं ट्रोलिंग का शिकार

आपको बताते चलें कि इससे पहले भी सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherjee) ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं। कुछ समय पहले सब्यसाची मुखर्जी ने एच एंड एम के साथ कोलेबोरेशन के साथ एक कलेक्शन लॉन्च किया था। सब्यसाची मुखर्जी का ये कलेक्शन मिनटों में बिक गया था लेकिन डिजाइनर को मीम्स के साथ फास्ट फैशन को प्रमोट करने के लिए काफी ट्रोल किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com