कमलनाथ और नकुलनाथ ने जनता को दिया धन्यवाद
कमलनाथ और नकुलनाथ ने जनता को दिया धन्यवादSocial Media

सौसर पहुंचकर कमलनाथ-नकुलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने पर जनता का आभार व्यक्त किया

Kamal Nath in Chhindwara: कमलनाथ और नकुलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी विजय रेवनाथ चौरे को विजयी बनाने पर परिवारजनों एवं सम्मानित मतदाताओं का ह्रदय से आभार व्यक्त कर धन्यवाद प्रेषित किया।

हाइलाइट्स-

  • मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चार दिवसीय प्रवास में छिंदवाड़ा आए

  • छिंदवाड़ा में कमलनाथ-नकुलनाथ ने जनता से मुलाकात की

  • सौसर पहुंचकर कमलनाथ और नकुलनाथ ने जनता को दिया धन्यवाद

Kamal Nath in Chhindwara: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चार दिवसीय प्रवास में छिंदवाड़ा आए हैं। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा निवास पर जनता से मुलाकात कर समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित को निर्देश दिए, इसके कमलनाथ और नकुलनाथ छिंदवाड़ा के सौसर पहुंचे।

सौसर में कमलनाथ और नकुलनाथ :

सौसर पहुंचकर कमलनाथ एवं नकुलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी विजय रेवनाथ चौरे को विजयी बनाने पर जनता का आभार व्यक्त किया। नकुलनाथ ने कहा कि, आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ सौसर विधानसभा पहुँचकर पुनः कांग्रेस प्रत्याशी विजय रेवनाथ चौरे को विजयी बनाने पर परिवारजनों एवं सम्मानित मतदाताओं का ह्रदय से आभार व्यक्त कर धन्यवाद प्रेषित किया।

बता दें कि, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कमलनाथ की नजर लोकसभा चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने पर है ऐसे में वो अभी से अगले साल होने वाले आम चुनाव की तैयारी में लग गए है। मंगलवार को छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि उन्होंने अपनी जवानी छिंदवाड़ा समर्पित कर दी, पूर्व सीएम ने कहा कि उनके दिल में छिंदवाड़ा बसा है।

वही कमलनाथ ने कहा था- आप सभी के इसी विश्वास की बदौलत देशभर में छिंदवाड़ा की एक अलग पहचान है, छिंदवाड़ा का कोई भी व्यक्ति पूरे प्रदेश और देश में सीना तानकर चलता है, उसे सिर झुकाने की जरूरत नहीं है, कमलनाथ ने कुछ पुरानी यादें दोहराते हुए कहा- मैं तब छिंदवाड़ा आया था जब कोयलांचल में खदाने बंद हो रही थीं, हमने नए सिरे से काम किया, नई खदानें खुलीं, कोलवासरी बनवाई और खदानों का अस्तित्व बचाए रखने की पूरी कोशिश की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com