भिंड जिला अस्पताल में महिला और नवजात की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, स्टाफ नर्स सस्पेंड
हाइलाइट्स :
भिंड जिला अस्पताल में एक महिला और नवजात की मौत
दोनों की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
इस मामले में नर्स को स्टाफ नर्स को किया सस्पेंड
Bhind News: मध्यप्रदेश के भिंड जिला अस्पताल में एक महिला और नवजात की मौत हो गई है। महिला और नवजात की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा कर दिया। इस मामले में ड्यूटी नर्स को सस्पेंड कर दिया गया है।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप:
भिंड में प्रसव के बाद प्रसूता महिला व नवजात बच्चे की मौत हो गई। इस बात से आक्रोशित स्वजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया, हंगामे के बाद नर्स को सस्पेंड कर दिया। परिजनों का आरोप है कि, डॉक्टरों की लापरवाही के चलते दोनों की मौत हुई है।
कलेक्टर ने दिए मजिस्ट्रयल जांच के आदेश :
जिला अस्पताल में हंगामे को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की गई है। वही हॉस्पिटल में जमकर हंगामा होने की सूचना मिलते ही मौके पर कलेक्टर पहुंचे और पीड़ित परिवार से चर्चा के बाद रात में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स को सस्पेंड कर दिया। साथ ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मजिस्ट्रयल जांच के आदेश दिए हैं।
इससे पहले भी एमपी से सामने आ चुके ऐसे मामले
बता दें इससे पहले भी एमपी से ऐसे मामले सामने आ चुके है। गुना जिला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिवार ने हंगामा कर दिया था परिवार का आरोप था- डॉक्टरों ने उन्हें रिपोर्ट तक नहीं दी। क्या ट्रीटमेंट किया, यह भी नहीं बताया। डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत हुई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।