नगर पालिका कर्मचारियों की होगी नियमित थर्मल स्क्रीनिंग
नगर पालिका कर्मचारियों की होगी नियमित थर्मल स्क्रीनिंगSocial Media

आगर मालवा : नगर पालिका कर्मचारियों की होगी नियमित थर्मल स्क्रीनिंग

आगर मालवा, मध्यप्रदेश: निगम कार्यालय में ही अब नियमित रूप से थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से जाँच होगी।

आगर मालवा, मध्यप्रदेश। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकथाम के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मैदानी स्तर पर स्थानीय नगरीय निकाय के कर्मचारियों द्वारा भी कोरोना योद्धाओ के रूप में कार्य किया है। ऐसे कोरोना योद्धाओं के स्वास्थ्य पर समुचित रूप से ध्यान देने के लिए उनके स्वयं के कार्यालय में ही अब नियमित रूप से थर्मल स्क्रीनिंग के माध्यम से जाँच होगी।

उक्त जानकारी देते हुए स्थानीय नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भारतसिंह परिहार ने बताया कि अभी तक कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग स्वास्थ्यकर्मियों से करवाई जा रही थी, अब नगर पंचायत द्वारा थर्मल मशीन का क्रय कर नियमित रूप से कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जावेगी। उन्होंने बताया कि इसी के अंतर्गत शनिवार को कार्यालय में समस्त अधिकारी व कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

श्री परिहार ने बताया कि कार्यालयीन कर्मचारियों की स्क्रीनिंग के साथ ही कार्यालय में आने वाले नागरिकों का डाटा भी प्रतिदिन रजिस्टर में मेंटेन किया जा कर उनकी भी स्क्रीनिंग करने के पश्चात ही कार्यालय भवन में प्रवेश दिया जावेगा, सीएमओ ने बताया कि कार्यालय को भी नियमित रूप से सेनेटराइज किया जा रहा है जिससे कर्मचारियों में वायरस के संक्रमण का भय नही रहे।

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान जब समस्त नगरवासी घरों में रहते थे नगर पंचायत के सफाईकर्मी नगर की सफाई व्यवस्था का निर्वहन कर रहे थे, जब पूर्ण लॉकडाउन में प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर डिलेवरी के निर्देश दिए थे तब नप कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुवे नागरिको को डोर-टू-डोर डिलेवरी कर रहे थे, कई शिकायतों के बाद भी विगत ढाई माह से अधिक समय से नप कर्मचारी नगर को सेनेटराइज करने का कार्य अब भी कर रहे हैं। ऐसे कोरोना योद्धाओ के स्वास्थ्य के नियमित परीक्षण हेतु निकाय का उक्त कार्य अतिआवश्यक था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com