सागर पीड़िता से मिलने पहुंचे AICC राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल
सागर पीड़िता से मिलने पहुंचे AICC राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तलRE-Bhopal

सागर पीड़िता से मिलने पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल,कहा-जब तक कार्रवाई नहीं होगी संघर्ष जारी रहेगा

Sagar Dalit Atrocities: उन्होंने पीड़ित परिवार को संत्वना दी और चेतावनी दी कि, जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम उनके (पीड़ित परिवार) साथ संघर्ष करते रहेंगे।

हाइलाइट्स :

  • सीपी मित्तल ने दी सरकार को चेतावनी।

  • दलित परिवार कांग्रेस ने दी सांत्वना।

  • कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार को हर सभव मदद का दिया आश्वासन।

Sagar Dalit Atrocities: भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस ने सागर में हुए दलित युवक की हत्या पर मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा पीड़ित परिवार से लगातार संपर्क किया जा रहा है। सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और चेतावनी दी कि, जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम उनके (पीड़ित परिवार) साथ संघर्ष करते रहेंगे। इस दौरान सीपी शर्मा के साथ जिला अध्यक्ष आनंद अहिरवार, पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, सह प्रभारी लोकमान कुशवाहा, समेत अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे।

सागर में कुछ लोगों ने पीट-पीट कर एक दलीय युवक की हत्या कर दी थी। यह मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा था। लेकिन दलीय युवक की बहन ने बताया कि विक्रम सिंह, कोमल सिंह, आजाद सिंह समेत अन्य लोग घर आए थे। पूर्व में हुई छेड़छाड़ की घटना में मैंने उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था। वे इसी प्रकरण में राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। मेरी मां ने कहा कि हम राजीनामा कर लेंगे, लेकिन वे धमकी देकर घर से चले गए। इसी दौरान उन्हें भाई नितिन अहिरवार बरोदिया नौनागिर उन्हें बस स्टैंड के पास मिल गया। उन्होंने भाई नितिन के साथ जमकर मारपीट की विवाद की सूचना मिलने पर मां भी मौके पर पहुंच गई। मां ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की। उन्होंने भाई की गर्दन और छाती पर लात रखकर मारपीट की, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। घटना के बाद जब हम भाई नितिन को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।'

इसके पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस मामले में ट्वीट किया था उन्होंने कहा था कि, मध्यप्रदेश के सागर ज़िले में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। गुंडों ने उसकी मां को भी नहीं बख़्शा। सरकार ने मध्यप्रदेश को दलित अत्याचार की प्रयोगशाला बना रखा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

सागर पीड़िता से मिलने पहुंचे AICC राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल
Sagar Dalit Atrocities: 'MP बना दलित अत्याचार की प्रयोगशाला'- कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com