Gwalior : सिंधिया के मंत्री बनने से ग्वालियर में बढ़ी एयर कनेक्टिवटी

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : ज्योतिरादित्य सिंधिया जब नागरिक उड्डयन मंत्री नहीं थे तो ग्वालियर से इक्का-दुक्का फ्लाइट ही उड़ती थी, लेकिन उनके मंत्री बनने के बाद ग्वालियर शहर को नित नई सौगातें मिल रही हैं।
सिंधिया के मंत्री बनने से ग्वालियर में बढ़ी एयर कनेक्टिवटी
सिंधिया के मंत्री बनने से ग्वालियर में बढ़ी एयर कनेक्टिवटीSocial Media
Summary

ग्वालियर से ये उड़ानें शुरू :

  • ग्वालियर से मुम्बई

  • ग्वालियर से पुणे

  • ग्वालियर से अहमदाबाद

  • 20 अगस्त से ग्वालियर से जयपुर

  • 1 सितम्बर से नई दिल्ली से ग्वालियर से इन्दौर

निकट भविष्य में :

  • भोपाल, सूरत, देहरादून, रायपुर एवं गोवा के लिए भी शुरू होंगे फ्लाइट

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कहते हैं कि समय के साथ इतिहास खुद को दोहराता है। स्व. माधवराव सिंधिया जब भारत सरकार में नागरिक उड्डय मंत्री थे तो ग्वालियर हवाई सेवा के मामले में देश के मानचित्र पर अंकित हो गया। उसके बाद ग्वालियर की विमान सेवा धीरे-धीरे खत्म सी हो गई, लेकिन अब स्व. माधावराव के पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया के वहीं मंत्रालय संभालने से फिर से ग्वालियर से आसमान से विमान यात्रियों को लेकर हवा में उड़ने लगे हैं।

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब नागरिक उड्डयन मंत्री नहीं थे तो ग्वालियर से इक्का-दुक्का फ्लाइट ही उड़ती थी, लेकिन उनके मंत्री बनने के बाद ग्वालियर शहर को नित नई सौगातें मिल रही हैं। जैसे जैसे शहर को नई फ्लाइट मिल रही हैं, शहरवासियों की मांग भी बढ़ती जा रही है।

क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के अंतर्गत सबसे ज्यादा फायदा ग्वालियर को हुआ है। अब ग्वालियर से देश के विभिन्न शहरों के लिए अब हवाई सेवा उपलब्ध हैं । यह निश्चित ही ग्वालियर अंचल के उद्योग एवं व्यापार के लिए शुभ संकेत होने के साथ-साथ इससे अंचल में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। सिंधिया के मंत्री बनने के बाद कुछ समय में ही ग्वालियर से मुम्बई, ग्वालियर से पुणे, ग्वालियर से अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू हुई हैं और अब इसी कड़ी में 20 अगस्त से ग्वालियर से जयपुर एवं 1 सितम्बर से नई दिल्ली से ग्वालियर से इन्दौर के मध्य हवाई सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। निकट भविष्य में भोपाल, सूरत, देहरादून, रायपुर एवं गोवा के लिए भी हवाई सेवा प्रारम्भ करने की तैयारी कर ली गई है।

हवाई सेवा से होगा शहर का विकास :

हम सब जानते हैं कि गरीब आदमी हवाई जहाज में नहीं बैठता है, लेकिन देश के कोने कोने में हवाई सेवा बहाल होने से बड़े व्यापारियों का लिंक ग्वालियर से जुड़ेगा और उद्योग व्यापार के यहां नए नए अवसर खुलेंगे, जिससे बड़ी तादाद में गरीब और मध्यम वर्ग को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com