MP : जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर Air India का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा

कभी-कभी विमान की लैंडिंग करते सामने भी विमान दुर्घटना का शिकार हो जाता है। वहीं, आज शनिवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर एक विमान के लैंड करते समय हुए हादसे से जुड़ी खबर सामने आई है।
MP : डुमना एयरपोर्ट पर Air India का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा
MP : डुमना एयरपोर्ट पर Air India का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा Social Media

जबलपुर, मध्य प्रदेश। पिछले दो साल दुनिया के लिए बहुत ही बुरे गए हैं। एक-एक कर के बुरी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। कभी किसी के मरने की तो कभी किसी दुर्घटना की। आपने कई बार विमान से जुड़े हादसों की खबरें सुनी होंगी। इन हादसों में कई लोगों की मौत की खबर भी शामिल रहती हैं। जैसे कभी-कभी विमान की लैंडिंग करते समय भी विमान दुर्घटना का शिकार हो जाता है। वहीं, आज शनिवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर एक विमान के लैंड करते समय हुए हादसे से जुड़ी खबर सामने आई है।

Air India के विमान लैंड के समय फिसला :

दरअसल, Air India का 191 यात्रियों से भरा एक विमान दिल्ली के दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मध्य प्रदेश के लिए उड़ा था। जिसकी लैंडिंग जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर होनी थी, परंतु यह विमान अपने लैंडिंग के समय ही अचानक लैंड करते समय अनियंत्रित हो गया। हालांकि, ये विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। खबरों के अनुसार, विमान एयरपोर्ट पर लैंड करते समय अनियंत्रित होते ही फिसलते हुए रनवे से बाहर चला गया। इतनी देर में तो यात्रियों के बीच अफरा-तफरी सी मच गई। इसके कुछ देर बाद पायलटों ने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए जैसे-तैसे विमान को वापस रनवे पर पहुंचाया।

विमान में थे 54 यात्री सवार :

खबरों की मानें तो जिस समय विमान दुर्घटना का शिकार होते-होते बचा उस समय विमान में कुल 54 यात्री सवार थे। हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सभी यात्री काफी बुरी तरह सहम गए। यह सभी यात्री दिल्ली से बैठे थे और जबलपुर आने वाले थे। Air India की फ्लाइट Alliance Air ATR72-600 दोपहर को जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर पहुंची थी। उसी समय यह हादसा हुआ। जिस समय हवाई पट्टी पर उतरते वक्त विमान अनियंत्रित होकर रनवे से बाहर की तरफ जाने लगा। उस समय घड़ी में लगभग दोपहर का 1 बजकर 13 मिनट हो रहा था। कुछ देर के लिए सभी यात्री बुरी तरह सहम गए।

हादसे की जांच :

यह दुर्घटना भले ही पायलटों ने अपनी सूझबूझ के चलते टाल दी हो, लेकिन इस मामले की जाँच की जा रही है। क्योंकि एयरपोर्ट पर दुर्घटना से बचने की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी और फायरब्रिगेड के लोग रनवे पर पहुंचे। सभी सवारियां सुरक्षित विमान से बाहर आ चुकी हैं, लेकिन आखिर विमान रनवे से कैसे फिसला और यह हादसा कैसे हुआ, इसका उत्तर अब तक सामने नहीं आया है इसलिए इस मामले की जांच अब भी जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com