हाइलाइट्स :
भोपाल में दिव्यांगजनों द्वारा ब्रेल लिपी के माध्यम से अखण्ड रामायण पाठ
आयोजन में VD शर्मा ने सहभागी होकर प्रभु का अर्चन-पूजन किया व दिव्यांगजनों का सम्मान किया
इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि, रामज्योति जलायें और परिवारसहित उत्सव बनाएँ
मध्य प्रदेश: 22 जनवरी सोमवार को राम नगरी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है ऐसे में आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेशभर से आये 108 दिव्यांगजनों द्वारा ब्रेल लिपी के माध्यम से अखण्ड रामायण पाठ किया जा रहा है। इस आयोजन में वीडी शर्मा ने सहभागी होकर प्रभु का अर्चन-पूजन किया व दिव्यांगजनों का सम्मान किया।
बता दें, भोपाल में अयोध्या के भव्य मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भाजपा प्रदेश कार्यालय में 108 दिव्यांगजनों द्वारा ब्रेल लिपि में अखंड रामायण पाठ आरंभ हुआ, रामायण पाठ कार्यक्रम में वीडी शर्मा, विधायक एवं प्रदेश महामंत्री, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश कार्यालय मंत्री एवं जिलाध्यक्ष समेत भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
सिया राम जय राम - जय जय राम...
वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने कहा-
इस दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि, मेरा मध्य प्रदेश के सभी नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक अवसर पर अपने-अपने घरों और आसपास के मंदिरों पर साज-सज्जा करें, रामज्योति जलायें और परिवारसहित उत्सव बनाएँ। हम सभी के लिये सौभाग्य की बात है कि सैकड़ों वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद करोड़ों सनातनियों के आराध्य भगवान श्रीरामचन्द्र जी की जन्मभूमि अयोध्याजी में नवनिर्मित भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला कल विराजमान हो रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।