Alirajpur Accident: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचला- 3 की दर्दनाक मौत
Alirajpur Accident: मध्यप्रदेश में एक के बाद एक हादसे हो रहे है। अब अलीराजपुर में भीषण हादसा हो गया है, यहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में तीनों युवको की मौके पर ही मौत हो गई।
अलीराजपुर में भीषण हादसा:
ये हादसा अलीराजपुर जिले के आम्बुआ थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां एक डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि, तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस:
इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने डंपर को जब्त कर मृतक युवकों का शव परीक्षण उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। वही वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का प्रकरण पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।
इससे पहले एमपी के बड़वानी जिले के जुलवानिया में भीषण हादसा हुआ है। जुलवानिया में बाइक सवार दंपती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई तथा महिला गंभीर घायल हुई है, साथ में उनका पोता भी घायल हुआ है।
बता दें, सड़कों पर तेज गति से दौड़ रहे वाहनों के कारण हादसों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। MP में ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग के कारण रोजाना लोगों की जान जा रही वही कई घायल हो रहे है। इससे पहले भी मध्यप्रदेश में कई हादसे हो चुके है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े और हादसे की खबरें- MP में फिर बरपा तेज रफ्तार का कहर, रीवा-छिंदवाड़ा में हुए हादसों में इतने की दर्दनाक मौत
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।