आज हुई सर्वदलीय बैठक
आज हुई सर्वदलीय बैठकSocial Media

MP विधानसभा के बजट सत्र से पहले आज हुई सर्वदलीय बैठक, इन मुद्दों पर की गई चर्चा

भोपाल, मध्यप्रदेश : कल से प्रारंभ हो रहे MP विधानसभा के बजट सत्र के पहले आज अध्यक्ष गिरीश गौतम की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक संपन्न हुई, इस बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा हुई।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू हो रहा है, सोमवार से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के बजट सत्र से पहले आज (रविवार) सर्वदलीय बैठक हुई है, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सर्वदलीय बैठक की। इसमें सत्तापक्ष और विपक्ष में सदन को सुचारू रूप से चलाने पर सहमति बनी। वहीं, कांग्रेस ने किसान, गोहत्या, पुरानी पेंशन बहाली और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा कराने की बात रखी।

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि, मध्यप्रदेश विधानसभा के सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक में शामिल हुआ, इस बैठक में नेता-प्रतिपक्ष सहित सदन के अन्य सम्मानित सदस्यगण उपस्थित हैं।

आज हुई सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस दल के मुख्य सचेतक सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक राकेश शुक्ला और प्रमुख सचिव ए पी सिंह उपस्थित रहे। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री डॉ मिश्रा ने बताया कि बैठक में सत्र चलाने को लेकर आम सहमति बनी है। जो विषय सामने आएंगे, उन पर चर्चा होगी।

सत्र के पहले कल अध्यक्ष ने सत्र के मद्देनजर तैयारियों का किया अवलोकन

बता दें, सत्र के पहले कल अध्यक्ष गौतम ने सत्र के मद्देनजर तैयारियों का अवलोकन किया और आवश्यकतानुसार दिशानिर्देश दिये। इस मौके पर प्रमुख सचिव एपी सिंह भी मौजूद रहे। सत्र के दौरान नौ मार्च को मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार, 2021 के पुरस्कार वितरण समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला उपस्थित रहेंगे।

7 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा विधानसभा का बजट सत्र :

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा। 25 मार्च तक चलने वाले 19 दिवसीय बजट सत्र के दौरान कुल 13 बैठकें प्रस्तावित हैं। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक बजट भी पेश किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com