भोपाल में अमित शाह
भोपाल में अमित शाह Social Media

भोपाल में अमित शाह ने MP पुलिस के आवास और प्रशासनिक भवनों का किया लोकार्पण

भोपाल के रवीन्द्र भवन सभागार में अमित शाह ने मध्यप्रदेश पुलिस के आवास और प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण किया और अपने संबोधन में यह खास बातें कहीं...

भोपाल , मध्‍यप्रदेश। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज 22 अगस्‍त को भोपाल के दौरे पर है। यहां उन्‍होंने भोपाल के रवीन्द्र भवन सभागार में मध्यप्रदेश पुलिस के आवास और प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण किया।

अमित शाह ने दिया संबोधन :

तो वहीं, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अपना संबोधन दिया और कहा- मध्यप्रदेश की जनता की सुख– शांति के लिए दिन– रात अपनी जान की परवाह किए बगैर पुलिसकर्मी लगातार जुटे रहते हैं, उनके परिवार की सुविधा के लिए आवास की व्यवस्था प्रदेश सरकार कर रही है। यह हर्ष की बात है। पहले देशभर मे पुलिसकर्मियों की जनता के बीच गलत क्षवि थी, लेकिन अब हमारे पुलिसकर्मियों की क्षवि जनता में सकारात्मक है। त्यौहारों के दौरान हमारे पुलिसकर्मी अपना घर – परिवार छोड़कर ड्यूटी पर रहते हैं, उनका यह परिश्रम अतुलनीय है।

देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाये रखने के लिए हज़ारों पुलिकर्मी अपनी जान की बाजी लगाते हैं। आज हमारा समाज शांति और आनंद के साथ हैं तो उसके पीछे हमारे पुलिस के जवानों का त्याग है।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

भोपाल में अमित शाह के संबोधन की प्रमुख बातें-

  • मैं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री श्री नरोत्‍तम मिश्रा को बधाई देता हूं कि उन्होंने मध्यप्रदेश के 25 हजार पुलिस परिवारों को आवास देने का फैसला किया है। सरकार की इस पहल से पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के चेहरे पर मुस्कान आएगी।

  • एक दौर था जब मध्यप्रदेश को डकैतो का गढ़ कहा जाता था। भाजपा सरकार आने के बाद न सिर्फ मध्यप्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है, बल्कि प्रदेश के नागरिकों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावारण भी मिला है।

  • कांग्रेस के शासनकाल में मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ था। वहीं, भाजपा सरकार आने के बाद मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में विकास के पथ पर तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है। विशेष रूप से कृषि के क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन मध्यप्रदेश में हुए हैं।

  • नेशनल साइंस एण्ड फोरेंसिक यूनिवर्सिटी की स्थापना एवं पुलिसकर्मियों को आवास मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार का अभिनंदन एवं सभी पुलिसकर्मियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com