Amit Shah MP visit: मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह, आज छिंदवाड़ा में करेंगे जनसभा
हाइलाइट्स :
चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र अमित शाह कर सकते हैं जारी।
तीन दिन तक मध्यप्रदेश में संभाग स्तर पर बैठक करेंगे अमित शाह।
सीएम शिवराज और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी जनसभा में रहेंगे मौजूद।
भोपाल, मध्यप्रदेश। चुनाव के पहले मध्यप्रदेश में भाजपा के दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है। 17 नवम्बर को होने वाले मतदान से पहले प्रदेश में चुनाव-प्रचार जोर-शोर से किया जा रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार को अमित शाह छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी जनसभा में उपस्थित रहेंगे। गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश दौरे पर चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र भी जारी कर सकते हैं।
3 दिवसीय दौरा:
अमित शाह अपने 3 दिवसीय दौरे पर नेताओं-कार्यकर्ताओं की संभाग स्तरीय बैठक लेंगे। छिंदवाड़ा के अलावा अमित शाह विंध्य और मालवा में भी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। रविवार को अमित शाह खजुराहो, रीवा, शहडोल में संभाग स्तरीय बैठक लेंगे। इसके बाद बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में रोड शो कर महाकाल की दर्शन भी करेंगे। अंतिम दिन यानी सोमवार को अमित शाह इंदौर संभाग सहित ग्वालियर-चम्बल में सभाग स्तरीय बैठक लेंगे।
मध्यप्रदेश में प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद भाजपा युद्ध स्तर पर प्रचार-प्रसार लकर रही है। केंद्रीय ग्रह मंत्री मध्यप्रदेश दौरे पर जनसभा के साथ ही संभाग स्तर पर भी नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान है। 3 दिसंबर तक चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।