'अन्न उत्सव' गरीबों का उत्सव : खाद्य मंत्री

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि, मध्यप्रदेश में आयोजित अन्न उत्सव गरीबों का उत्सव है। पूरे मध्यप्रदेश में गरीबों को नि:शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है।
खाद्य मंत्री की उपस्थितिमें मना अन्न उत्सव
खाद्य मंत्री की उपस्थितिमें मना अन्न उत्सवराज एक्सप्रेस, संवाददाता

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि, मध्यप्रदेश में आयोजित अन्न उत्सव गरीबों का उत्सव है। पूरे मध्यप्रदेश में गरीबों को नि:शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। गरीबों के लिए यह कार्यक्रम त्यौहार के समान है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत लगभग 4 करोड 90 लाख लोगों को नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। प्रदेश की लगभग 80 प्रतिशत लेागों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क राशन का वितरण किया जा रहा है। प्रदेश के नागरिकों ने कोरोना समान असाध्य बीमारी को अपनी जागरूकता से हराया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि सभी नागरिक मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा वैक्सीन के दोंनो डोज लगवाएं। प्रदेश के खाद नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह आज अनूपपुर जिले के पसान में आयोजित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम को सम्बोंधित कर रहें थें।

2024 तक सबके हो पक्के घर :

खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पसान नगरपालिका क्षेत्र के लगभग 2104 पात्र हितग्राहियों को राशन थैले में वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि, पसान नगरपालिका अनूपपुर जिले की सबसे बड़ी नगरपालिका है यह नगरपालिका क्षेत्र हर दृष्टिकोण से उन्नति करे तथा विकास की दिशा में आगे बढें इसके प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका पसान क्षेत्र के 443 पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास बनाने के लिए राशि उनके खाते में अंतरित कर दी गई है। उन्होंने हितग्राहियों से अपील करते हुए कहा है कि प्राथमिकता के साथ आवासों का निर्माण कराएं। उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश सरकार का यह सपना है वर्ष 2024 तक सबके पक्के घर हो। उन्होंने कहा कि पसान नगरपालिका क्षेत्र के लगभग 700 हितग्राहियों को पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण के लिए सरकार द्वारा पात्रताएं निर्धारित की गई है। पात्रता में आने वाले हितग्राहियों को ही नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण योजना का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि, गरीबी रेखा के कार्ड धारी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राही, आश्रमों में रहने वाले, बाल काटने वाले, गरीबी रेखा के नीचे वाहन चालक, भवन एवं कर्मकार मंडल के कर्मकाडर, भूमिहीन व्यक्तियों, रेल्वे के कुलियों, वनाधिकार पत्र प्राप्त करने वाले हितग्राहियों, साइकिल, रिक्शा में समान बेचने वाले, सामाजिक सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पेंशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों, फेरी लगाकर काम करने वाले लोगों एवं अन्य हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क खाद्यान्न प्राप्त हो सकता है।

कोरोना के दोनों टीके अवश्य लगाएं :

समारोह को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि, अन्न उत्सव का आयोजन कर गरीब तबके के लोंगों का खाद्यान्न का वितरण सरकार की खाद्य सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा जिले में लगभग 1 लाख 41 हजार परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि, हितग्राहियों को समय पर खाद्यान्न मिलें तथा पात्र हितग्राहियों को ही खाद्यान्न मिले इसकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। जिले में खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम को और अधिक कारगर और बेहतर बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, लोगों के सहयोग, सक्रियता और जागरूकता के बगैर, हम सुरक्षित नहीं रह सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के प्रति गंभीर रहें, कोरोना प्रोटोकाल का पालन करे अपने परिवार और स्वास्थ्य का ध्यान रखें और कोरोना के दोनो टीके अवश्य लगाएं। इस अवसर पर कार्यक्रम को सहकारिता बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पसान रामअवध सिंह, सिद्धार्थ त्रिवेदी ने भी कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मीडिया अधिकारी अमित श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अनूपपुर जिले के सभी 306 उचित मूल्य दुकानों में भी अन्न उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां हितग्राहियों को थैले में खाद्यान्न प्रदाय किया गया। खाद्यान्न प्राप्त कर हितग्राहियों के चेहरे में खुशी देखते ही बन रही थी।

मनाया अनूठा अन्न उत्सव :

जिले के सभी 306 उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न हितग्राहियों को नि:शुल्क राशन का वितरण थैले में किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत नगरपालिका पसान के जमुना कालरी स्थित डॉ. अब्दुल कलाम स्टेडियम में प्रदेश का अनूठा अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह की उपस्थिति में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में हितग्राहियों का टीका लगाकर स्वागत किया तथा नि:शुल्क राशन वितरण के साथ ही हितग्राहियों को बैठाकर भोजन कराया गया। खाद्य मंत्री ने स्वयं हितग्राहियों के साथ भोजन ग्रहण किया।

शैला लोक नृतक दल ने दी रंगारंग प्रस्तुति :

जिले के नगरपालिका पसान अंतर्गत जमुना कालरी स्थित डॉ. अब्दुल कलाम स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं अन्य अतिथिगणों का स्वागत शैला लोक नृतक दल द्वारा पारम्परिक तरीके से किया गया। कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय शैला लोक नृतक दल द्वारा प्रस्तुति भी दी गई।

युवा कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की दी प्रस्तुति :

जिला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम के तहत नगरपालिका पसान अंतर्गत जमुना कालरी स्थित डॉ. अब्दुल कलाम स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय युवा कलाकारों द्वारा कार्यक्रम के पूर्व देषभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया गया।

उत्साहपूर्ण महौल में आयोजित हुआ अन्न उत्सव :

अन्न उत्सव के तहत जिले के 306 उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न का वितरण उत्साहपूर्वक माहौल में किया गया। जिले के 306 उचित मूल्य दुकानों में से 29 दुकानों का संचालन महिला स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में कम से कम 01 उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जा रहा है। जिससे खाद्यान्न उपभोक्ता अपने निकट ही खाद्यान्न का उठाव कर सकें। जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत एक लाख 41 हजार 874 परिवारों के 5 लाख 74 हजार 631 सदस्यों को योजना से जोड़कर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान प्रभावित हुई आजीविका से प्रभावित पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 कि.ग्रा. अतिरिक्त खाद्यान्न प्रति सदस्य के मान से माह मई 2021 से नि:षुल्क वितरण कराया जा रहा है। जो माह नवम्बर 2021 तक किया जाना है। सभी हितग्राहियों को थैले में नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। नगरपालिका पसान अंतर्गत जमुना में आयोजित जिला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम में 3 उचित मूल्य दुकानों के 2104 हितग्राहियों को 10 हजार 911 सदस्यों को इस योजना से जोड़कर लाभान्वित किया गया।

यह रहे उपस्थित :

इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिलिन्द नागदेवे, नगरपालिका पसान की अध्यक्ष श्रीमती सुमन गुप्ता, नगरपालिका पसान की उपाध्यक्ष श्रीमती शालिनी विकास जायसवाल, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम, नगरपालिका पसान के पूर्व अध्यक्ष रामअवध सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी अम्भोज श्रीवास्तव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पसान आर.एस. हलवाई, जितेन्द्र सोनी, सिद्धार्थ शिव सिंह, सिद्धार्थ त्रिवेदी, राजेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, राजू गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षद, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के पत्रकार तथा बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com