MP में आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम: सीएम ने हितग्राहियों को राशन की किट प्रदान की

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज मिंटो हॉल में PMGKY के अंतर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित है, सीएम ने मंत्रीगण के साथ मिलकर हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से राशन की किट प्रदान की है ।
MP में आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम
MP में आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रमSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKY) के अंतर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित है, बता दें कि मध्य प्रदेश में आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हितग्राहियों से बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्न उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ से संकट की स्थिति में पूरा देश, मध्य प्रदेश के साथ है।

मिंटो हॉल में आयोजित अन्न उत्सव कार्यक्रम :

बता दें कि, आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मिंटो हॉल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम आयोजित है, इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रीगण के साथ भाग लिया। पीएम कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- ये दुखद है कि मध्य प्रदेश में अनेक जिलों में बारिश और बाढ़ की परिस्थितियां बनी हुई हैं, अनेक साथियों के जीवन और आजीविका दोनों प्रभावित हुई हैं। मुश्किल की इस घड़ी में भारत सरकार और पूरा देश, प्रदेश के साथ खड़ा है। कोरोना से उपजे संकट से निपटने के लिए भारत ने अपनी रणनीति में गरीब को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हो या फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना, पहले दिन से ही गरीबों और श्रमिकों के भोजन और रोजगार की चिंता की गई।

CM ने प्रदान की राशन की किट

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मिंटो हॉल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रीगण के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से राशन की किट प्रदान की है।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दसों दिशाओं में देश का हो रहा है विकास : CM

वहीं, इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दसों दिशाओं में देश का विकास हो रहा है। वो देश के प्रत्येक नागरिक का विकास करने के लिए कार्यरत हैं। सीएम बोले- COVID19 काल में दोनों लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री ने गरीबों को निःशुल्क राशन देने का कल्याणकारी निर्णय लिया। गरीबों को छत देने के लिए उन्होंने आवास योजना के अंतर्गत 32 हज़ार करोड़ से अधिक की राशि दी।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 2.5 करोड़ गरीब लोगों के कार्ड बनाये गए हैं। इन गरीबों को निःशुल्क इलाज मिलेगा। ऐसे प्रधानमंत्री को पाकर हम धन्य हैं।

CM चौहान ने कहा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com