अश्लील पोस्ट करने वाले फरार नेता को भाजपा के मंच पर मिल रहा सम्मान

मामला अनूपपुर जिले के बिजुरी एवं जैतहरी थाना अंतर्गत का है जहां पूर्व में दो बार भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता के ऊपर मोबाइल/सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा हुआ है।
मंत्री, डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ फरार आरोपी ने किया मंच साझा
मंत्री, डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ फरार आरोपी ने किया मंच साझाSitaram Patel
Summary

खुद को स्वच्छ एवं बेदाग छवि बताने वाली भाजपा सरकार व पार्टी के जैतहरी निवासरत वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व में अश्लीलता फैलाने के दो मामलों में आरोपी रह चुके हैं, जिनको नगर परिषद अंतर्गत निर्माण कार्यों का शुभारंभ के दौरान दागदार नेताओं को मंत्री, कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 14 अगस्त को मंच साझा करने व जनता को उद्बोधन देने का भी मौका दिया गया है, पुलिस के ऊपर भी सवाल खड़े होने लगे हैं, वहीं अश्लील पोस्ट करने वाले नेता को पार्टी से निकाले जाने की मांग तेजी से बढ़ रही है।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। भारत की सबसे बड़ी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी जो कि स्वयं को बेदाग एवं स्वच्छ छवि का बताती है वही उनके पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता मोबाइल के माध्यम से सोशल मीडिया में अश्लीलता फैलाते हुए अपने साथ पार्टी की छवि भी धूमिल करते हैं। जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत थाने में मामला पंजीबद्ध होता है और मामला पंजीबद्ध होने से आज दिनांक तक उक्त भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकरण क्रमांक 258/20 में पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे हैं, लेकिन 14 अगस्त को जैतहरी नगर पालिका अंतर्गत रोड निर्माण के कार्यों के शुभारंभ के दौरान खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह, कलेक्टर अनूपपुर एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में शुभारंभ कार्यक्रम में मंच साझा करते हैं, इतना ही नहीं पार्टी द्वारा फरार आरोपी को मंच में बकायदा सम्मान दिया जाता है और साथ में ही जनता को उद्बोधन देने का भी मौका दिया जाता है। मामला अनूपपुर जिले के बिजुरी एवं जैतहरी थाना अंतर्गत का है जहां पूर्व में दो बार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता के ऊपर मोबाइल/सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा हुआ है।

मंच से जनता को संबोधित करते वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता
मंच से जनता को संबोधित करते वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ताSitaram Patel

पुलिस के लिए फरार हैं नेता जी :

वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता के ऊपर बिजुरी थाना अंतर्गत प्रकरण क्रमांक 285/20 धारा 67(ए) के तहत मामला पंजीबद्ध है, जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है, जिसके बाद से अनिल गुप्ता कानूनी रिकॉर्ड में फरार चल रहे हैं। सत्ता, शासन भाजपा की होने के कारण पुलिस विभाग के आंखों में भी अनिल गुप्ता को लेकर काली पट्टी से बांध रखी है, जैतहरी, अनूपपुर, कोतमा में खुलेआम बेखौफ घूम रहे इस फरार आरोपी पर पुलिस की नजर नहीं पड़ती है। इतना ही नहीं सत्ता और शासन के आड़ में बड़े-बड़े मंचों पर भाषण देने के दौरान भी पुलिस प्रशासन और जिला कलेक्टर को अनिल गुप्ता मिस्टर इंडिया की तरह नजर आते हैं। कानूनी रिकॉर्ड में तो वह फरार रहते हैं, लेकिन जिस मंच में शासन प्रशासन के साथ सम्मानीय नेता गण मौजूद रहते हैं उसी मंच से जनता को उद्बोधन भी करते हैं, लेकिन पुलिस विभाग के लिए वह अभी भी मिस्टर इंडिया की तरह रहते हैं।

फरार आरोपी ने किया मंच साझा :

14 अगस्त को अनूपपुर जिले की जैतहरी नगर पालिका अंतर्गत निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया जा रहा था, तब सम्मानीय मंच में अश्लीलता फैलाने वाले फरार आरोपी को मध्य प्रदेश के कैबिनेट एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के साथ जिला कलेक्टर के बगल का स्थान दिया गया। जिससे भारतीय जनता पार्टी की पारंपरिक सिद्धांत को तोड़ते हुए पार्टी की छवि धूमिल करने का कार्य किया है अपनी काबिलियत के बूते मंच पर स्थान पाने वाली कलेक्टर एवं जनता से चुनकर प्रशासन में मंत्री बने माननीय बिसाहूलाल सिंह के पद एवं उनकी गरिमा का भी अपमान किया गया है। पार्टी एवं नगर पालिका के मंच में अनिल गुप्ता को जगह देकर पार्टी की विचारधारा के साथ कुठाराघात क्षेत्रीय नेता द्वारा किया जा रहा है जिससे भारतीय जनता पार्टी की छवि बिल्कुल धूमिल होती जा रही है।

पार्टी से निकाले जाने की बढ़ी मांग :

14 अगस्त को तनु काला करने वाले पार्टी के चंद नेताओं के द्वारा फरार आरोपी को मंच में सम्मान दिलाए जाने के बाद से क्षेत्र भर में अनिल गुप्ता को भारतीय जनता पार्टी से निकाले जाने की मांग की जा रही है। अनिल गुप्ता पर दर्ज हुए मामले के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हवाला देते हुए मामले को विचाराधीन बताया था तब से लेकर अब तक अनिल गुप्ता के ऊपर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है अब जब मामले ने तूल पकड़ लिया है तो जनता और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों द्वारा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व अनिल गुप्ता को पार्टी से निकाले जाने की मांग की जा रही है।

पुलिस विभाग की कार्रवाई से दूर :

14 अगस्त को मंच साझा करने के बाद से पुलिस विभाग के कार्यवाही पर सवाल उठना तो लाज़मी हो गया है कानून की डायरी में फरार चल रहे आरोपी को जैतहरी में मंच साझा करने की अनुमति और सहमति किस माध्यम से मिली साथी जिला एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं जिले के स्वयं कलेक्टर के साथ मंच साझा करने के बाद भी पुलिस विभाग के लिए अनिल गुप्ता मिस्टर इंडिया बने रह गए। डायरी में स्वर्णिम अक्षरों में नाम तो दिखाई देता है लेकिन अगर वह पार्टियों के मंच साझा करते हैं या कार्यक्रमों में भाग लेते हैं तो फिल्मी दुनिया की मिस्टर इंडिया की तरह कानून की आंखों से भी वह गायब रहते हैं। नए एसपी के आ जाने के बाद से लोगों में कार्यवाही की आस तो जगी थी लेकिन अश्लीलता फैलाने वाले आरोपी के मंच साझा करने के बाद से वह आखिरीआस भी धूमिल होती जा रही है। जैतहरी में 14 अगस्त को में मंच साझा करने के बाद से कानून की कारवाही पर पक्षपात और सत्ता रस का लाभ लेने का आरोप लगातार लग रहा है।

इनका कहना है :

थाने में दर्ज मामले में अनिल गुप्ता फरार चल रहे हैं, मुझे जानकारी नहीं है कि वे कहीं मंच में थे।

राकेश उइके, थाना प्रभारी बिजुरी

मामला तो संज्ञान में है, लेकिन विवेचना की क्या स्थिति हैं मैं पूरे मामले की जानकारी लेता हूं और कार्यवाही के निर्देश देता हूं।

अभिषेक राजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com