भाजपा कार्यालय में स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न

सिद्धार्थ शिव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर से बचाव के लिए मंडल स्तर पर ऐसी टीम तैयार की जा रही है जो जनता की मदद संकट की घड़ी में कर सकें।
भाजपा कार्यालय में स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न
भाजपा कार्यालय में स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का मंडल प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्नSitaram Patel

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अनूपपुर जिले में चलाए जा रहे स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 27 अगस्त 2021 को भाजपा कार्यालय अनूपपुर में अनूपपुर ग्रामीण मंडल का मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वयंसेवकों का संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामलाल रौतेल सेवा ही संगठन कार्यक्रम के जिला प्रभारी सिद्धार्थ शिव सिंह, मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, महिला मोर्चा की रश्मि खरे, ज्योति शर्मा तथा डॉक्टर पटेल एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ प्रशिक्षण में सैकड़ों की तादात में चिन्हित किए गए जहां भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मंडल स्तर पर टीम तैयार :

आयोजन को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी सिद्धार्थ शिव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर से बचाव के लिए मंडल स्तर पर ऐसी टीम तैयार की जा रही है जो जनता की मदद संकट की घड़ी में कर सकें। टीम को प्रशिक्षण देने के साथ उन्हें क्षेत्र में किस तरह से कार्य करना है इस बात की चिंता भारतीय जनता पार्टी के द्वारा की गई है। स्वयंसेवकों के पास मेडिकल किट के अलावा तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो संकट की घड़ी में प्राथमिक तौर पर लोगों के लिए मददगार साबित होंगे सभी को शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आगे कदम बढ़ाना है जिससे की तीसरी लहर को आने से रोका जा सके और इस महामारी से लोगों का बचाव हो सके।

हर कार्यकर्ता हो सक्षम :

स्वयंसेवकों को डॉक्टर पटेल ने संबोधित करते हुए बताया किस तरह से क्षेत्र में काम करना है और संकट के समय लोगों की मदद करनी है इस पर अपने विचार व्यक्त किए और अपने अनुभव को साझा किया भारतीय जनता पार्टी का हर वह चिन्हित कार्यकर्ता इतना सक्षम हो की महामारी के दौरान अधिक से अधिक लोगों के जीवन की रक्षा में अपनी भूमिका अदा कर सकें इसी विचारधारा को लेकर कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण किया गया, जिसमें सभी लोगों ने उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त की। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com