अवैध कारोबार से बनाई करोड़ों की संपत्ति
अवैध कारोबार से बनाई करोड़ों की संपत्तिSitaram Patel

Anuppur : अवैध कारोबार से बनाई करोड़ों की संपत्ति

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : गांजे का अवैध कारोबार से बुदुन महाराज बना सबसे बड़ा तस्कर। अपने और भाई के नाम पर आलीशान आशियाना व क्रय की करोड़ों की भूमि।
Summary

विश्वनाथ शर्मा उर्फ बुदुन महाराज एक ऐसा शख्स जो कारोना काल में करोड़ों का अवैध कारोबार कर लिया, शहडोल जिले की केशवाही थाना अंतर्गत निवास करने वाले बुदुन महाराज अनूपपुर में करोड़ों की संपत्ति तैयार कर ली, अपने और भाई के नाम पर आलीशान घर, जमीन, दर्जनों गाड़ियां, आभूषण के साथ शानो-शौकत की सामग्रियां ले ली, लेकिन आयकर विभाग, जीएसटी, और न ही पुलिस विभाग की नजर आज तक इस ओर पड़ी।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। बुदुन महाराज के नाम से चर्चित एक शख्स ने अपने मास्टर माइंड का उपयोग करते हुए जिला सत्र न्यायालय के जमीन क्रय करने के साथ तीन सालों के दौरान करोड़ों की संपति अर्जित कर ली। जानकार लोगों की मानें तो यह आर्थिक अपराध विभाग के लिए गंभीर मामला है। वहीं आयकर की भी चोरी का मामला बन रहा है। लॉकडाउन के दौरान जब पूरा देश समस्याओं से जूझ रहा था, तब यह व्यक्ति अपनी गांजे की अवैध खेप को पार कर रहा था, वर्षो से इस अवैध गतिविधि में शामिल बुदुन महाराज के साथ अनेक साथी भी है जो हर कदम-कदम में साथ निभाते हैं और कुछ हिस्से का बंटवारा भी करते हैं।

दर्जनों दौड़ रही गाड़ियां :

अवैध कारोबारी बुदुन महाराज के पास परिवार व रिश्तेदारों के नाम वर्तमान में 35 लाख रूपए नगद में खरीदी गई जेसीबी, स्कार्पियों कीमत लगभग 20 लाख, टाटा हेक्सा कीमत लगभग 20 लाख, मारूती बलेनो कीमत लगभग 10 लाख, मारूति ब्रेजा कीमत लगभग 10 लाख, डम्फरिया कीमत लगभग 15 लाख इसके साथ ही अनेक टू-व्हीलर, स्कूटी, बुलेट के बाद अनूपपुर में भाई अपने अपने नाम दो करोड़ों के आलीशान बिल्डिंग और 85 लाख की न्यायालय के सामने क्रय की गई भूमि का मालिक बन गया।

अचानक बना करोड़ों का मालिक :

विश्वनाथ शर्मा उर्फ बुदुन महाराज युवा अवस्था में गरीबी के कारण ज्यादा पढ़ नहीं सके, जीवन यापन के लिए किसी कदर परिवार का सहारा था, लेकिन इनकी ऐशो-आराम की शौक ने इन्हे अवैध गतिविधियों में उतार दिया और संभाग भर के युवाओं, बुजुर्गो को गांजा परोस कर खुद लखपति बन गये, देखते ही देखते यह कारोबार पूरे संभाग में फैला और गांजा तस्कर का सबसे बड़ा नमूने में अपना नाम अंकित करा लिया, यही नहीं आज के तारीख में करोड़ों का लेने-देने करने लगे हैं।

यह बात आई थी सामने :

कोतमा थाना अंतर्गत बीते सप्ताह थाना प्रभारी अजय कुमार ने गांजा तस्करों पर कार्यवाही की थी, कार्यवाही में कई अनसुलझे पहलुओं को भी उन्होने सुलझाया था। वहीं, एक कार्यवाही केे दौरान एक ही नम्बर की 2 गाड़ियों का मामला सामने आया था। रोहित नामदेव जिसकी गाड़ी थी, उसके नम्बर से कोतमा में एक और गाड़ी जो की ब्रेक-सू लगाने एक दुकान पर आई थी, जिससे पहचान के लोगो ने रोहित नामदेव को बताया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना की और पाया कि यह डुप्लीकेट नम्बर की गाड़ी चोरी की है और कोतमा में बनने के लिए आई थी। जानकार की माने तो बुदुन महाराज का ही हाथ इन गाड़ियों व ऐसे कृत्य में था।

आयकर विभाग से संपत्ति की जांच की मांग :

भारतीय जनता मजदूर संगठन के मंडल अध्यक्ष पियूष पटेल द्वारा पूरे मामले की शिकायत आयकर विभाग व अन्य संबंधित विभागों में प्रेषित की जायेगी। पियूष ने कहा कि हमारे जिले की पराम्परा शांति व सदभाव का रहा है, ऐसे अवैध गतिविधियों और असमाजिक तत्वों को जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश के बाहर होना चाहिए, जिले में करोड़ों की संपत्ति क्रय कर घर बनाया जा रहा है आने वाले दिनों यह व्यक्ति जिले के माहौल और संस्कृति सहित युवाओं को नशे की ओर धकेलेगा, इसलिए इनके आय और संपत्ति की जांच होनी चाहिए।

इनका कहना है :

ऐसी कोई जानकारी अभी तक हमारे पास नही आई है, संपत्ति व आय की जांच संबंधित विभाग करेंगे।

अभिषेक राजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com