खिलाड़ियों में खेल भावना जरूरी : राजीव शर्मा
खिलाड़ियों में खेल भावना जरूरी : राजीव शर्माSitaram Patel

खिलाड़ियों में खेल भावना जरूरी : राजीव शर्मा

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के फुटबॉल ग्राउंड में 43वी अंतर क्षेत्रीय राज्य विद्युत फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के फुटबॉल ग्राउंड में 43वी अंतर क्षेत्रीय राज्य विद्युत फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजीव शर्मा आईएएस आयुक्त शहडोल संभाग रहे, साथ ही ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता एएच रिजवी ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसपी तिवारी, एल एम तिवारी उपस्थित रहे। मंच संचालन कल्याण अधिकारी दिनेश पटेल ने की। प्रतियोगिता 14 नवंबर से 17 नवंबर तक आयोजित होंगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद चचाई द्वारा म. प्र.पा.मैं .कं. लिमिटेड जबलपुर के तत्वधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में इंदौर, जबलपुर, भोपाल, सागर, खंडवा, सारणी, अमरकंटक, बिरसिंहपुर पाली समेत 10 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का समापन समारोह व पुरस्कार वितरण ए. एच. रिजवी मुख्य अभियंता चचाई द्वारा 17 नवंबर शाम 4:00 बजे से किया जाएगा। इस पूरे टूर्नामेंट के आयोजन में मुख्य अभियंता ए. एच. रिजवी का प्रयास काफी सराहनीय है। उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि कमिश्नर राजीव शर्मा ने फुटबॉल पर किक लगाकर किया। इसके उपरांत उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच जबलपुर सेंट्रल एवं भोपाल के मध्य खेला गया, जिसमें जबलपुर सेंट्रल ने भोपाल की टीम को 1-0 से पराजित किया।

आगामी दिनों में जीत के लिए बधाई :

उद्घाटन मैच में अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए और खिलाड़ियों को अनुशासित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में विजय होने वाली टीम को अग्रिम बधाई और पूरी मेहनत और उत्साह के साथ खेलने के बाद भी पराजित होने वाली टीम को आगामी दिनों में जीत के लिए बधाई। शर्मा ने कहा कि टूर्नामेंट में किसी के गले में हार डाली जाती है तो किसी को हार मिलती है इसलिए हारी हुई टीमों को कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि और अधिक मेहनत करते हुए जीत की मंशा रखते हुए खेलना चाहिए। अपने उद्बोधन में समारोह की अध्यक्षता कर रहे ए. एच. रिजवी मुख्य अभियंता चचाई ने कहा कि हार और जीत सिक्के के दो पहलू की तरह है। चचाई पावर प्लांट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अथक प्रयास से यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सभी लोगों सहित जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है। उद्घाटन अवसर पर प्रमुख रूप से अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी, जिला पंचायत सदस्य स्नेह लता सोनी, समाजसेवी जितेंद्र सिंह, बीडी कुर्मी, ओपी शर्मा ,एसके दुबे, आरके जैन, सुहागपुर एरिया से अमित सक्सेना, सेल्स अधिकारी कुशल सिंह सहित महिला मंडल की पदाधिकारी एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेद्य इस अवसर पर क्षेत्र की 6 ग्राम पंचायतों को फुटबॉल किट भी प्रदान की गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com