एक साल से नहीं है कोई रेडियोलॉजिस्ट, बंद पड़ी है सोनोग्राफी मशीन
एक साल से नहीं है कोई रेडियोलॉजिस्ट, बंद पड़ी है सोनोग्राफी मशीनSitaram Patel

Anuppur : एक साल से नहीं है कोई रेडियोलॉजिस्ट, बंद पड़ी है सोनोग्राफी मशीन

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : जहां अस्पतालों में हालात नहीं सुधर रहे हैं। वहीं, डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे जिला अस्पताल में बीते एक वर्ष से रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण सोनोग्राफी मशीन बंद पड़ी हुई है।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। जहां अस्पतालों में हालात नहीं सुधर रहे हैं। वहीं, डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे जिला अस्पताल में बीते एक वर्ष से रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण सोनोग्राफी मशीन बंद पड़ी हुई है। सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोनाग्राफी की सुविधा न होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया जाता है, लेकिन यहां भी सोनोग्राफी नहीं होने के कारण मरीज यहां-वहां भटकने के लिए मजबूर हैं। सोनोग्राफी न होने के कारण मरीज प्रायवेट सेंटरों से जांच करा रहे हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी आदिवासी जिले के गरीब तबके के लोगों को उठानी पड़ रही है। वहीं प्रसव के लिए आई महिलाओं के लिए यह समस्या ज्यादा हो रही है, क्योंकि उन्हें इस कठिन समय में अस्पताल से बाहर जाकर जांच करानी पड़ रही है। लेकिन इस समस्या को लेकर किसी का ध्यान इस ओर नहीं है।

निजी अस्पतालों में मरीज :

जिला अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन बंद होने के कारण जांच के लिए मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं मरीजों को निजी अस्पतालों में जाकर जांच करानी पड़ रही है और इसके बदले महंगी फीस देनी पड़ रही। एक वर्ष से भी ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने इस ओर जिम्मेदारी से कोई ध्यान भी नहीं दिया।

महिलाएं कराती हैं जांच :

सोनीग्राफी की जांच सबसे अधिक जरूरी गर्भवती महिलाओं के लिए होती है। इस जांच से गर्भ में पल रहे शिशु के बारे में पूरी तरह से पता चल जाता है। इसके अलावा मरीज के पेट में यदि कोई समस्या है तो उसके बारे में भी पता करने के लिए सोनोग्राफी कराते हैं। महिलाओं को अस्पताल से बाहर जाकर जांच करानी पड़ रही है।

अधिकारी नहीं दिखा रहे गंभीरता :

सोनोग्राफी के लिए सिर्फ एक ही मशीन है वो भी लगभग एक साल से ज्यादा समय से बंद पड़ी है। मशीन बंद हो जाने के कारण जांच नहीं हो पा रही है और मरीजों को निजी सोनोग्राफी सेंटरों पर जांच के लिए भटकना पड़ रहा है। व्यवस्था ठप्प हो जाने से न सिर्फ मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है बल्कि मजबूरी में उनकी जेब भी खाली हो रही है।

इनका कहना है :

सोनोग्राफी मशीन क्रियाशील है, इसमें कोई डॉक्टर पदस्थ नहीं है। पत्र लिखा गया है प्रशासन को, बांकि जो होगा वो भोपाल से होगा।

डॉ एन. आर. परस्ते, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल, अनूपपुर

मेरे जानकारी में है कि मशीन एक साल से बंद है, मशीन में कोई भी खराबी नहीं है। हमारे द्वारा कलेक्टर मैडम को भी जानकारी दी जा चुकी है और उन्होंने कमिश्नर को जानकारी दे दी है। अब चूंकि फील्ड में भी डॉक्टरों की कमी है, इस वजह से सोनोग्राफी नहीं हो पा रही है।

डॉ. एस. सी. राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अनूपपुर

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com