कालाडीह में उल्टी दस्त से तीन महिलाओं की मौत, कई अन्य बीमार
कालाडीह में उल्टी दस्त से तीन महिलाओं की मौत, कई अन्य बीमारSitaram Patel

Anuppur : कालाडीह में उल्टी दस्त से तीन महिलाओं की मौत, कई अन्य बीमार

अनूपपुर, मध्यप्रदेश : एक जनवरी 2022 को जब दुनिया नए साल के आगमन का जश्न मना रही थी, उसी दिन पुष्पराजगढ़ के ग्राम कालाडीह (महोरा) में उल्टी दस्त के कारण तीन बैगा महिलाओं ने दम तोड़ दिया।

अनूपपुर, मध्यप्रदेश। एक जनवरी 2022 को जब दुनिया नए साल के आगमन का जश्न मना रही थी, उसी दिन पुष्पराजगढ़ के ग्राम कालाडीह (महोरा) में उल्टी दस्त के कारण तीन बैगा महिलाओं ने दम तोड़ दिया। उल्टी दस्त की सूचना मिलते ही पंचायत सचिव संजय ने त्वरित सक्रियता का परिचय देते हुए सभी बीमारों को दमेहडी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया। जहाँ से अधिक गंभीर हालत में 16 लोगों को राजेन्द्रग्राम चिकित्सालय लाया गया। जहाँ सभी का इलाज समाचार लिखे जाने तक जारी है। घटना की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा एस सी राय ने बतलाया कि 01 जनवरी को घटना की सूचना मिलते ही चिकित्सकीय दल मौके पर पहुंचा और सभी गंभीर बीमारों को राजेन्द्रग्राम में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है।

उपचार के लिये भर्ती :

प्राप्त जानकारी के अनुसार महोरा ग्राम पंचायत के ग्राम कालाडीह में 40 बैगा परिवार निवासरत हैं। एक जनवरी, शनिवार को उल्टी दस्त से झुंगिया बाई पति सोन सिंह( 35), गोगली बाई पति गजरु ( 32) एवं भागवती पति रतन बैगा ( 40) की मौत हो गयी। पंचायत सचिव संजय ने सभी बीमारों को आनन फानन दमेहडी चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती करवाया। सूचना मिलते ही कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राय, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेन्द्र सोनी सहित अन्य लोग चिकित्सा दल के साथ गाँव में पहुंचे। दमेहडी से गंभीर 16 लोगों को राजेन्द्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया। जबकि अन्य सभी का इलाज दमेहडी में जारी है। इस दुखद घटना की सुचना जैसे ही पुष्पराजगढ कांग्रेस विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को को लगी वैसे ही विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पुष्पराजगढ का दौरा किया और गंभीर महामारी से ग्रसित बैगा समुदाय के मरीजों का हाल जाना और अस्पताल प्रबंधन को तत्काल कालाडाही गांव में स्वास्थ शिविर लगाने के निर्देश दिए।

मंगलवार को होगा मेगा स्वास्थ्य शिविर :

पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम कालाडीह में उल्टी दस्त की स्वास्थ्यगत समस्याओं के संबंध में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश पर स्वास्थ्य टीम ने मौके पर पहुंचकर बीमार लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई हैं। मंगलवार को ग्राम कालाडीह में मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने घर-घर स्वास्थ्य टीम द्वारा दस्तक दी जाएगी। कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह ने ग्राम कालाडीह का भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा की तथा बीमार लोगों के संबंध में जानकारी इकट्ठा की तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अमले को पानी का सेम्पल प्राप्त कर जांच करने एवं पानी में दवाई डलवाई गई। बीएमओ डॉ. सिंह ने बताया कि मंगलवार को ग्राम कालाडीह में मेगा स्वास्थ्य शिविर में गांव के प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा तथा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही मलेरिया सेम्पल प्राप्त किए जाएंगे व कोविड वैक्सीनेशन तथा पानी के सेम्पल प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्राम कालाडीह में प्रात: 11:00 बजे से शाम 5 बजे तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर के साथ ही जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम कालाडीह में उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं तथा स्वास्थ्य हित के संबंध में ग्रामवासियों को जागरूक किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com