विश्व वानिकी दिवस पर CM की अपील- वर्ष में कम से कम एक बार 1 पौधा जरूर लगाएं

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज विश्व वानिकी दिवस है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा जगत कल्याण के लिए विश्व वानिकी दिवस पर पौधे लगाने और वनों को बचाने का संकल्प लें।
विश्व वानिकी दिवस सीएम की अपील
विश्व वानिकी दिवस सीएम की अपीलPriyanka Yadav---RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज विश्व वानिकी दिवस है, पेड़ों के महत्व के विषय में जन-जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष 21 मार्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 'विश्व वानिकी दिवस' मनाया जाता है, जंगलों के बचाए रखने के लिए वर्ष 1971 में यूरोपीय कृषि संगठन की बैठक में 21 मार्च को प्रतिवर्ष 'विश्व वानिकी दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया गया।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- मध्यप्रदेश को प्रकृति से अपार वन सम्पदा की सौगात मिली है। हमारी यह अनूठी दौलत तभी बरकरार रहेगी जब हम पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझेंगे और अधिक से अधिक पौधरोपण करेंगे, विश्व वानिकी दिवस पर आप सभी से अपील है कि वर्ष में कम से कम एक बार 1 पौधा जरूर लगाएं।

ईश्वर को आप प्रकृति, जानवरों, पक्षियों और पर्यावरण में पा सकते हैं। इनके संरक्षण से ही धरती संतुलित और समर्थ भविष्य का निर्माण होगा, आइये, जगत कल्याण के लिए International Day of Forests पर पौधे लगाने और वनों को बचाने का संकल्प लें। हमारी धरा की समृद्धि में ही हम सबका कल्याण है।

CM शिवराज ने कहा

विश्व वानिकी दिवस का उद्देश्य है कि विश्व के सभी देश अपनी वन-सम्पदा की तरफ ध्यान दें और वनों को संरक्षण प्रदान करें, बता दें कि विश्व की जनसंख्या अगर 1-1 पेड़ लगाए तो पृथ्वी को फिर से हरा-भरा बनाया जा सकता है। हमने अपने लाभ के लिए पेड़ काट दिए, लेकिन जंगल कुदरत द्वारा दिए गए वे उपहार हैं, जो हमें जीवन के लिए जरूरी ऑक्सीजन देते हैं। जलवायु परिवर्तन जैसी तमाम समस्याओं से बचने के लिए हमें पेड़ लगाने चाहिए।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा पौधारोपण की परंपरा अपनाई जा रही है इस बीच मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि "हमारे इस छोटे से प्रयास से प्रदेश में हरियाली बढ़ेगी और हम पर्यावरण को बचाने में अपनी भूमिका निभा पाएंगे" मध्यप्रदेश की जनता से अपील है कि साल में एक बार पौधारोपण करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com