MP के आयुष मंत्री कावरे की अपील- 'टीकाकरण महाअभियान' में सहयोग करें आमजन

बालाघाट, मध्यप्रदेश। प्रदेश में 21 जून से Vaccination MahaAbhiyan आरंभ होगा, एमपी के आयुष मंत्री कावरे ने नागरिकों से अपील की है कि सभी टीका लगवाएं और दूसरे लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।
MP के आयुष मंत्री कावरे की अपील
MP के आयुष मंत्री कावरे की अपीलSocial Media

बालाघाट, मध्यप्रदेश। प्रदेश में 21 जून अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोरोना टीकाकरण महाअभियान (Corona Vaccination MahaAbhiyan) आरंभ होगा, इसके लिए लगभग 7,000 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं, एमपी के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने मध्यदेश के नागरिकों से अपील की है कि सभी टीका लगवाएं और दूसरे लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।

MP के आयुष मंत्री ने अपने संदेश में कहा

मध्यप्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने अपने संदेश में कहा कि सभी टीका लगवाएं और दूसरे लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में यह हमारा योगदान होगा। "टीकाकरण करवाएं, ताकि हम फिर से हम साथ आ सकें। हमें अपने आप को, अपने परिवार को और अपनों को सुरक्षित रखना होगा। संकल्प लें स्वयं वैक्सीन लगवाने का और दूसरों को प्रेरित करने का। हिचक को आत्मविश्वास में बदलकर, साथ आकर खत्म करना है हमें कोरोना को"

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर यह महाअभियान 21 जून की सुबह 10 बजे प्रदेश में 7000 वैक्सीनेशन केंद्रों पर एक साथ शुरू होगा। प्रत्येक सेंटर पर एक व्यक्ति वैक्सीनेशन मोटीवेटर (टीकाकरण प्रेरक) के रूप में भेजा जाएगा।

MP के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे

मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है: मंत्री कावरे

मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के साथ मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। इसी के साथ कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी लोग सावधानी रखें और सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें।

अभियान का पहला चरण 30 जून तक चलेगा

मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान का पहला चरण 30 जून तक चलेगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि हमारा लक्ष्य है कि अक्टूबर तक अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा सकें ताकि तीसरी लहर आए भी तो कम से कम असर हो।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com