मुठभेड़ में शहीद हुए मध्यप्रदेश के वीर सपूत अरुण
मुठभेड़ में शहीद हुए मध्यप्रदेश के वीर सपूत अरुणSocial Media

मुठभेड़ में शहीद हुए मध्यप्रदेश के वीर सपूत अरुण, नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश। जम्मू कश्मीर में हुई मुठभेड़ में मध्यप्रदेश का जवान शहीद हो गया है, शहीद अरुण के इस त्याग पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने उनकी वीरता पर उन्हें दी श्रद्धांजलि।

मध्यप्रदेश। मप्र के लिए एक दु:खद खबर सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को जम्मू कश्मीर में हुई एक मुठभेड़ में मध्यप्रदेश का जवान शहीद हो गया है, शहीद अरुण के इस त्याग पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने उनकी वीरता पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।

जम्मू-कश्मीर में शहीद MP का जवान :

बता दें, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारत माता की रक्षा करते हुए मध्यप्रदेश के आगर मालवा के वीर सपूत अरुण शर्मा ने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। मिली जानकारी के मुताबिक शहीद अरुण शर्मा का शव अंतिम संस्कार के लिए गृह ग्राम कानड़ लाया जाएगा। इसके बाद सोमवार सुबह शहीद को अंतिम विदाई दी जाएगी। नायब तहसीलदार के अनुसार आर्मी जवान अरुण पुत्र मनोहर शर्मा (24) निवासी कानड़ जम्मू कश्मीर में पदस्थ थे। जो शनिवार को एक मुड़भेड़ में शहीद हो गए।

प्रदेश के वीर सपूत को नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

सीएम ने वीर सपूत को दी श्रद्धांजलि :

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर शाम ट्वीट करते हुए कहा- आगर मालवा जिले के कानड़ के वीर सपूत अरुण शर्मा जी कर्तव्य निर्वहन करते हुए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गये। मां भारती को अपने ऐसे वीर सपूतों पर गर्व है। देश की माटी युगों - युगों तक आपकी वीरता और साहस पर गौरवान्वित होती रहेगी। विनम्र श्रद्धांजलि! जय हिंद

नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट :

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के कानड़ के वीर सपूत अरुण शर्मा जी के शौर्य एवं शहादत को नमन। आपके शौर्य और अदम्य साहस पर देश को गर्व है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति 🙏

मंत्री कैलाश विश्वास सारंग ने किया ट्वीट

मंत्री कैलाश विश्वास सारंग ने ट्वीट कर लिखा- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारत माता की रक्षा करते हुए मध्यप्रदेश के आगर मालवा के वीर सपूत अरुण शर्मा जी नें सर्वोच्च बलिदान दिया है l आपके शौर्य एवं वीरता को कोटि-कोटि नमन! जय हिन्द

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com