Arvind Kejriwal in Satna
Arvind Kejriwal in SatnaRE-Bhopal

अरविन्द केजरीवाल ने मध्यप्रदेश की जनता को फ्री बिजली समेत तीन हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते की दी गारंटी

Arvind Kejriwal in Satna: मध्यप्रदेश के सतना में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने टाउनहॉल में स्थानीय लोगों के बीच सभा को सम्बोधित किया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • अरविन्द केजरीवाल ने इस सभा में किया 9 गारंटी का ऐलान।

  • दसवीं गारंटी पर अभी आम आदमी पार्टी बनाएगी योजना।

  • प्रदेश की जनता को दी केजरीवाल ने अच्छे स्कूल और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की गारंटी।

Arvind Kejriwal in Satna: सतना, मध्यप्रदेश। आगामी चुनाव के चलते मध्यप्रदेश में नेताओं का दौर जारी है। रविवार को मध्यप्रदेश के सतना में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने टाउनहॉल में स्थानीय लोगों के बीच सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान अरविन्द केजरीवाल ने प्रदेश की जनता को फ्री बिजली और तीन हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते समेत 10 गारंटी दी। अरविन्द केजरीवाल ने इस सभा में दसवीं गारंटी पर कहा कि, वो किसानों और आदिवासियों के लिए अलग से घोषणा करेंगे।

केजरीवाल ने मध्यप्रदेश में चुनाव के पहले प्रदेश की जनता को गारंटी ही है। उन्होंने कहा कि एक-एक गारंटी मैं अपना सर काटकर भी पूरी करूँगा। केजरिवाल ने 15 लाख रुपए देने की गारंटी पर कहा कि, उनकी गारंटी झूठी है हमारी गारंटी पक्की है। चुनाव से पहले नेता एक दुसरे को गाली देते हैं हमें गाली देना नहीं आती। हम आम लोग हैं आम लोगों की समस्या पर बात करते हैं। अगर बात अच्छी लगे तो हमें वोट देना।

केजरीवाल की प्रदेश की जनता को गारंटी :

फ्री बिजली की गारंटी-

बिजली के लम्बे-लम्बे पावर कट पर उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में अब 24 घंटे बिजली आती है। आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश की जनता को भी सरकार आने पर 24 घंटे बिजली दी जाएगी। 300 यूनिट तक दिल्ली में बिजली का कोई बिल नहीं आता। सरकार आने पर सभी को फ्री बिजली मुहैया कराई जाएगी। चुनाव जीतने पर 30 नवम्बर तक के सारे पुराने बिजली बिल माफ़ कर दिए जाएंगे।

अच्छे स्कूल की गारंटी-

मध्यप्रदेश में मामा ने सरकारी स्कूल का बंटाधार कर दिया है। सरकार आने पर सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा। गरीबों केर बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएगी। प्रदेश में प्राइवेट स्कूल द्वारा मचाई गए गुंडागर्दी को बंद करवाएंगे। कच्चे टीचरों को पक्का किया जाएगा। टीचर्स से केवल पढ़ाई का काम करवाया जाएगा।

मुफ्त इलाज की गारंटी -

दिल्ली में सभी को मुफ्त इलाज दिया जाता है। गली- गली में मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं जहाँ मुफ्त में इलाज मुहैया कराया जा रहा है। मध्यप्रदेश में भी मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। हर जिले में अस्पताल खोले जाएंगे जहाँ मुफ्त इलाज किया जाएगा।

रोजगार की गारंटी-

दिल्ली में हमने 12 लाख सरकारी नौकरी और पंजाब में 31 हजार दी गई। प्रदेश में हर बेरोजगार को नौकरी दी जाएगी। और बेरोजगार युवाओं को 3 हजार प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके आलावा मध्यप्रदेश में मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी।

अन्य गारंटी-

  • भ्रष्टाचार का सारा पैसा रिकवर किया जाएगा और इन भ्रष्ट नेताओं को जेल भेजा जाएगा।

  • प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में काम करवाने के लिए नंबर जारी किया जाएगा।

  • चुनाव जितने पर बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा करवाइ जाएगी।

  • यदि मध्यप्रदेश में भी कोई सैनिक या पुलिस कर्मी शहीद होता है तो उन्हें दिल्ली और पंजाब की तरह 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

  • प्रदेश के कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com