शहडोल : पुलिस की गुण्डा सूची में बड़े-बड़ों के नाम शामिल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के द्वारा जारी की गई इस सूची में समस्त थाना प्रभारियों को सूची का अवलोकन करने और वर्तमान में तथाकथित लोगों के क्रियाकलापों के जांच करने के आदेश दिये गये हैं।
पुलिस की गुण्डा सूची में बड़े-बड़ो के नाम शामिल
पुलिस की गुण्डा सूची में बड़े-बड़ो के नाम शामिलSocial Media

शहडोल, मध्य प्रदेश। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में निवासरत सैकड़ों लोगों की सूची विभिन्न थानों को भेजी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के द्वारा जारी की गई इस सूची में समस्त थाना प्रभारियों को सूची का अवलोकन करने और वर्तमान में तथाकथित लोगों के क्रियाकलापों के जांच करने के आदेश दिये गये हैं। गुण्डा और बदमाशों के नाम पर जारी उक्त सूची में जिले भर के नामचीन लोगों के नाम शामिल हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि यदि ये वर्तमान में भी अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाये जा रहे हैं तो, उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाये, यही नहीं 5 दिनों के अंदर इस संदर्भ में प्रतिवेदन भी मांगे गये हैं।

नपाध्यक्ष व भाजपा नेता के भी नाम :

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और जयसिंहनगर नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक उर्फ मुन्ना पाण्डेय पिता शंभू प्रसाद पाण्डेय उम्र 48 वर्ष को भी सूची में शामिल किया गया है, इनके अलावा रामनरेश पिता ईश्वरदीन उपाध्याय उम्र 45 वर्ष निवासी देवरा, ओमकार पिता मोतीलाल तिवारी उम्र 29 साल निवासी कुजरा, अशोक कुमार पिता विष्णु प्रसाद तिवारी उम्र 40 साल निवासी चंदेला , बबन उर्फ चन्दु लाल कोल उम्र 36 वर्ष निवासी कौआ सरई, निशांत राव पिता रामनरेश राव उम्र 26 वर्ष, विनय उर्फ ज्ञानेन्द्र सिंह उम्र 25 वर्ष के नाम शामिल हैं।

सूची में शामिल हैं नामचीन :

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के दो सैकड़ा के आस-पास पूर्व के आरोपियों को इस सूची में शामिल किया गया है, जिसमें सबसे पहला नाम वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश दीक्षित आदर्श कालोनी का है, गौरतलब है कि दिनेश दीक्षित 6 से 7 बार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रहे हैं, वकालत से जुड़े इस नाम की चर्चा न्यायालय परिसर सहित विभिन्न थानों और जिले के प्रमुख कस्बों में हमेशा रही है। इसके अलावा बबलू उर्फ अशोक पिता भगवानदास सिन्धी, घरौला, दिनेश सिंह पिता मथुरा सिह परिहार, इन्द्रा बस्ती, जुगुल किशोर पिता राघव शरण पाण्डेय घरौला मोहल्ला, मुन्ना पिता मटरू कहार निवासी इन्द्रा बस्ती, छंगा उर्फ सुरेश कोरी पिता सुखलाल कोरी 30 वर्ष निवासी कट्टी मोहल्ला, बच्चा उर्फ दिलबहार उर्फ सलीम पिता नन्हें खा. 20 वर्ष निवासी इतवारी मोहल्ला, छोटलाला उर्फ नरेश यादव पिता चोखेलाल यादव उम्र 22 वर्ष निवासी पुट्टीबाड़ा, मुन्नू उर्फ जीतेन्द्र सिंह पिता बलबीर सिंह उम्र 25 साल, निवासी पुलिस लाइन के पास, लक्ष्मी नारायण साहू पिता मथुरा प्रसाद साहू उम्र 35 साल किरण टाकीज, पप्पू उर्फ अजय पिता वेदप्रसाद गुप्ता उम्र 40 ईदगाह रोड, गुड्डा उर्फ दुर्गादास पिता चिरौजीलाल शर्मा 45 वर्ष सिंधी बाजार , बल्लू उर्फ बलराम पिता शारदा प्रसाद गुप्ता 35 साल बाणगंगा रोड, लाला उर्फ संतोष साहू पिता जयराम साहू उम्र 40 वर्ष घरौला मोहल्ला वार्ड 14 , प्रकाश सोंधिया पिता सुन्दरलाल सोंधिया उम्र 25 वर्ष पुरानी बस्ती अण्डर ब्रिज के पास, राकेश बारी पिता हीरालाल बारी उम्र 25 वर्ष निवासी कट्टी मोहल्ला, आसू उर्फ आशीष पटेल पिता छोटेलाल पटेल उम्र 30 वर्ष घरौला मोहल्ला, जग्गा उर्फ जगदीश पिता सनातन हरिजन उम्र 28 वर्ष निवासी घरौला, बड़ा लाला उर्फ राजकुमार पिता चोखेलाल यादव उम्र 30 वर्ष निवासी पुट्टीबाड़ा, मिर्चा उर्फ हरिदास पिता रामगोपाल पाण्डेय उम्र 28 वर्ष सौखी मोहल्ला, बुल्ला उर्फ श्रीचन्द्र साहू पिता महादेव साहू उम्र 30 वर्ष निवासी घरौला, रितुराज उर्फ गोलू पिता गोवर्धन तिवारी उम्र 30 वर्ष शा. दुर्गा मंदिर के पास, शहंशाह पिता मोहल बादशाह फारुखी उम्र 27 वर्ष निवासी जामा मस्जिद के पास सिंधी बाजार, बातजात मिश्रा पिता श्याम बिहारी उम्र 22 वर्ष निवासी पाण्डवनगर, सनी उर्फ बिल्ली यादव पिता छेद्दन यादव 24 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला, पसीना उर्फ दीपू सोनी पिता राजकिशोर सोनी उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 27 पुरानी बस्ती, मोनू उर्फ जितेन्द्र बरगाही पिता वाल्मीक बरगाही उम्र 19 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला, सद्दाम अली पिता अब्दुल रहमान उम्र 20 वर्ष निवासी पुट्टीबाड़ा, सादिक खान पिता अब्दुल कदीर उम्र 22 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती, भैया उर्फ उमर अंसारी पिता अब्दुल कादिर अंसारी उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 28 पुरानी बस्ती, सिकन्दर खान पिता शेख रमजान उम्र 22 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती, भूपेन्द्र शर्मा उर्फ गोलू पिता केशव प्रसाद शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पास के नाम शामिल हैं।

मंत्री के पुत्र का भी नाम शामिल :

कांग्रेस के दिग्गज नेता व ब्यौहारी क्षेत्र के पूर्व वित्त मंत्री के पुत्र संतोष शुक्ला पिता रामकिशोर शुक्ला उम्र 60 का भी नाम सूची में शामिल है, इसके साथ ही केशव उर्फ मामू पिता सत्यनारायण द्विवेदी उम्र 58 वर्ष निवासी नगरिया टोला, शेख रब्बानी पिता शेख रमजान उम्र 45 वर्ष, प्रमोद गुप्ता पिता रामचंद गुप्ता उम्र 56 वर्ष, राकेश उर्फ पप्पी पिता बोस वर्मा उम्र 45 वर्ष, नूर सलाफ पिता छेदी पिता सखी मोहम्मद उम्र 60 वर्ष, राकेश पिता रामखेलावन गुप्ता उम्र 58 वर्ष, रेल पिता नथुआ कंजर उम्र 54 वर्ष, राजेश उर्फ लल्लू पिता पिता बोस वर्मा उम्र 35 वर्ष, अशोक वर्मा पिता श्याम सुंदर वर्मा उम्र 40 वर्ष, कामता पिता रामस्वरूप उम्र 39 साल निवासी पोड़ीकला, कृष्ण कुमार उर्फ राजन पिता गंगा प्रसाद गुप्ता उम्र 45 वर्ष शामिल हैं।

कलिया व धीरेन्द्र के भी नाम :

गुण्डा सूची में देवलोंद के धीरू उर्फ धीरेन्द्र सिंह पिता समर सिंह उम्र 43 वर्ष, प्रकाश सोनी पिता भैयालाल सोनी उम्र 37 वर्ष निवासी बाणसागर, राजेश पनिका पिता बैजनाथ पनिका उम्र 26 साल निवासी चन्दौली, राजेन्द्र प्रसाद पिता कामता प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 44 साल निवासी घरी नंबर 02, बालकरण उर्फ कलिया पिता छोटेलाल बहेलिया उम्र 40 वर्ष निवासी समान थाना, राजेन्द्र प्रसाद उर्फ लल्लू पिता देवमणि बैस 40 निवासी गदरगहा के नाम शामिल है, वहीं सीधी थाना क्षेत्र के अगर सिंह उर्फ पप्पू सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी नया टोला, रूपेश कुमार पिता कमलेश मिश्रा उम्र 28 वर्ष निवासी कीट के नामों के साथ ही पपौंध थाना क्षेत्र के अमित उर्फ रामप्रसाद पाण्डेय उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम निपनिया थाना पपौंध के नाम शामिल हैं, इसके अलावा धीरू उर्फ धीरेन्द्र सिंह पिता समर सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी बाणसागर, प्रकाश सोनी पिता भैयालाल सोनी उम्र 37 वर्ष निवासी बाणसागर, राजेश पनिका पिता बैजनाथ पनिका उम्र 26 वर्ष निवासी चंदौली, राजेन्द्र प्रसाद पिता कामता प्रसाद विश्वकर्मा 44 वर्ष निवासी घरी नं. 02, बालकरण उर्फ कलिया पिता छोटेलाल बहेलिया उम्र 40 वर्ष निवासी समान, राजेन्द्र प्रसाद उर्फ लल्लू पिता देवमणि बैस उम्र 40 निवासी मदरगहा के भी नाम शामिल हैं।

अमलाई की भी सूची :

गुण्डा बदमाशों की सूची में अमलाई थाना क्षेत्र के रामरमण पाण्डेय पिता तीरथ प्रसाद उम्र 40 वर्ष निवासी धनपुरी नंबर 03, मनोज पिता कंठा पटेल उर्फ नीलकंठ उम्र 32 साल निवासी अमराडंडी, विजय उर्फ दारा पिता जोसेफ बारीक उम्र 25 वर्ष निवासी ईटा भट्टा, नसीम खान उर्फ खेरू पिता निजाम खान उम्र 29 साल निवासी कोतमा रोड, सूरज महतो पिता धनुषधारी महतो उम्र 25 वर्ष निवासी बकहो भुतहा नाला के पास, नईम पिता कल्लू निवासी बटुरा हरीलाल पिता लूला सरगिया निवासी बटुरा, नन्दू उर्फ आनंद गुप्ता पिता रामानुज गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी ईटा भट्टा निवासी बटुरा, ननुआ उर्फ अजय कुमार पिता दिलचंन्द राय उम्र 25 वर्ष निवासी ईटा भट्टा बटुरा, दशरथ बैगा पिता सम्हारू बैगा उर्फ नानदाऊ बैगा उम्र 30 वर्ष निवासी साबो, संदीप पाल पिता बाबूलाल पाल निवासी लखन दफाई ईटा भट्टा, बल्ली उर्फ सूर्यप्रताप सिंह पिता महाबोर सिंह के नाम शामिल हैं, वहीं थाना सिंहपुर के राम उर्फ शाहिल उर्फ संजीव शर्मा पिता लालजी मिश्रा उम्र 32 वर्ष निवासी केलमनिया के नाम शामिल हैं, इसके अलावा थाना जैतपुर के रामप्रसाद तिवारी पिता लल्लराम तिवारी उम्र 62 वर्ष निवासी कट्टी टोला, लल्ला उर्फ अखिलेश बैगा पिता ददुआ बैगा निवासी ग्राम पड़मनिया के नाम सूची में शामिल किये गये हैं। थाना सीधी के अमर सिंह उर्फ पप्पू सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 30 साल निवासी नया टोला निवासी चंदोरा, रूपेश कुमार पिता कमलेश मिश्रा उम्र 28 साल निवासी कीट के नाम शामिल किये गये हैं।

कोयलांचल की सूची जारी :

गुण्डा बदमाशों की सूची में धनपुरी थाना के भी बदमाशों की सूची जारी की गई है, जिसमें रज्जू उर्फ ध्यान सिंह पिता मानिक सिंह निवासी माइकल चौक धनपुरी, कुवर सिंह पिता हरी सिंह निवासी कछियान टोला, शाजिद उर्फ गुड्डा पिता अब्दुल हमीद निवासी टाकीज रोड, प्रहलाद उर्फ लोकनाथ पिता रामनाथ काछी निवासी कछियान टोला, विद्या उर्फ विद्यालाल उर्फ विद्यासागर पिता छोटेलाल यादव निवासी धनपुरी नं. 01, सुनील उर्फ गोलू सिंह पिता गिरिजा सिंह सोगर निवासी इमाम बाड़ा चौक, धीरेन्द्र उर्फ धर्मेन्द्र उर्फ भेटरा पिता रामकुमार निवासी नवगंज मोहल्ला, कंजर उर्फ असलम उर्फ मंजा पिता अब्दुल अजीज निवासी क'छी मोहल्ला के नाम शामिल है, इसके अलावा खैरहा थाना की सूची में शिवलाल पटेल पिता श्याम सुंदर पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी खन्नाध, ऋषिकुमार ब्राह्मण पिता गौरी संकर उम्र 32 वर्ष निवासी खैरहा, रमेश पटेल पिता राम स्वरूप पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी खन्नाध, मूरत पटेल पिता गरीबा पटेल उम्र 32 साल निवासी खन्नाध, सहवान उर्फ लट्टा पिता शहीद उम्र 40 वर्ष, विनोद जायसवाल पिता हरिदीन जयसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी सिरौंजा, उदय सिंह पिता बब्बू सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी चौराडीह, शेख जुम्मन पिता झरहा उम्र 50 वर्ष, जितेन्द्र उर्फ जित्तू सोनी पिता हेमचंद सोनी के नाम शामिल किये गये हैं, वहीं बुढ़ार थाना क्षेत्र के रमेश पिता सीताराम केवट निवासी अमलाई चौक , इस्त्याक पिता एनुअल हक, पुष्पक श्रीवास्तव पिता अंजनी श्रीवास्तव निवासी बुढ़ार, पिंटू उर्फ नागेवर पिता रूपलाल विश्वकर्मा निवासी रीजनल कालोनी, सरपंच उर्फ अमित लखेर पिता प्रहलाद लखेर, गुड्डू उर्फ जीतेन्द्र सिंह पिता दुर्गा सिंह, मंटू उर्फ आशीष पिता अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव, जितू उर्फ जितेन्द्र सिंह पिता आर. डी. सिंह निवासी फारेस्ट कालोनी, सजनलाल पिता चुन्नीलाल प्रजापति निवासी पुरानी बस्ती, सुजीत कुमार पिता सुरेश चतुर्वेदी ग्राम मसीरा थाना जयसिंहनगर, गोलू उर्फ आनंद उर्फ अनिल पिता बुद्भूलाल चतुर्वेदी निवासी लखेरन टोला, गज्जू उर्फ अमन सिंह पिता राजेश सिंह, रंगू उर्फ दलबीर सिंह पिता शिवकरण सिंह निवासी ग्राम पड़खुरी, पप्पू महरा पिता सुंदर महरा निवासी ग्राम देवरी, इन्द्रभान सिंह उर्फ लल्लू पिता प्रभुदीन सिंह ग्राम केशवाही के नाम शामिल किये गये हैं।

थाना गोहपारू के बदमाश भी शामिल :

गुण्डा बदमाशों की सूची में राजेन्द्र सिंह पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खन्नौधी, लक्खू उर्फ रामखेलावन पाण्डेय पिता रामदुलारे उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खन्नौधी, ध्यान सिंह पिता शहदेव सिंह गोंड़ उम्र 58 वर्ष निवासी मोहतरा, राधा मोहन ब्राह्मण पिता भगवानदास उम्र 52 वर्ष निवासी करुआ, दसिया पलीहा पिता लरपत पलीहा उम्र 48 वर्ष निवासी बुड़नवाह, रामगोपाल उर्फ बंटी सोनी पिता चंदीदीन सोनी उम्र 35 वर्ष निवाप्ती करुआ के नाम शामिल है, इसके साथ ही थाना सोहागपुर के जीतेन्द्र सिंह पिता ललन सिंह ग्राम कोटमा, कप्तान सिंह पिता ललन सिंह ग्राम कोटमा, शक्ती सिंह पिता ललन सिंह ग्राम कोटमा, अ'जू उर्फ अजय जयसवाल पिता मोलई, अफसर अली पिता असगर अली, पप्पू सोनी उर्फ राजेश सोनी पिता दानीराम सोनी, इस्माइल खान पिता इलियास खान निवासी ग्राम पटासी उम्र 30 वर्ष, दीपप्रकाश सोनी पिता लक्ष्मण प्रसाद सोनी उम्र 30 वर्ष वार्ड नंबर 02 वर्ष के नाम शामिल किये गये हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com