मिर्ची बाबा पर हमला, 3 समर्थक भी घायल
मिर्ची बाबा पर हमला, 3 समर्थक भी घायलSocial Media

गायों की मौत के मामले में हाईवे जाम करने निकले मिर्ची बाबा पर हमला, 3 समर्थक भी घायल

मुरैना, मध्यप्रदेश। आज मिर्ची बाबा मुरैना में हाईवे जाम करने निकले, इस दौरान मिर्ची बाबा पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है, इस हमले में मिर्ची बाबा और उनके समर्थकाें काे चाेट आई है।

मुरैना, मध्यप्रदेश। एमपी में गौशाला में गायों की मौत के मामले में सियासत गर्म हो गई है जहां इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के कई नेता बयान देते हुए सरकार पर भाजपा पर हमला बोल रही है। वही इस बीच इस मामले को लेकर आज आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्‍यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा मुरैना में हाईवे जाम करने निकले, इस दौरान मिर्ची बाबा पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है, इस हमले में मिर्ची बाबा और उनके तीन समर्थकाें काे चाेट आई है।

हाईवे जाम करने निकले मिर्ची बाबा पर हमला :

बता दें कि, मुरैना की देवरी गौशाला में गायों की मौत को लापरवाही बताते हुए मिर्ची बाबा ने आज हाईवे जाम का ऐलान किया था। आज जिले में निराश्रित गोवंश की दुर्दशा, मौतें और गोशालाओं के कुप्रबंधन के विरोध में मिर्ची बाबा हाइवे पर प्रदर्शन और चक्का जाम करने निकले, इस दाैरान मुरैना बेरियर पर हंगामे की भी खबर आई। मिली जानकारी के मुताबिक हाईवे जाम करने निकले मिर्ची बाबा पर बेरियर पर कई लाेगाें ने किया हमला। बताया जा रहा है कि जब वे बेरियर पर पहुंचे ताे कुछ लाेगाें ने उनकाे गाड़ी से निकालकर पिटाई कर दी। जिसमें उनके तीन समर्थक भी घायल हुए हैं।

मिर्ची बाबा ने लगाया ये आराेप :

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्‍यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा ने बताया हमला करने वाले गाड़ियाें से आए थे और उनके पास रिवाल्वर भी थी। इस हमले में राहुल, साकेश सहित उनके तीनाें समर्थकाें काे चाेट आई है। वहीं, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्‍यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा के मुंह एवं आंख के ऊपर चाेट के निशान दिखाई दे रहे हैं। साथ ही हाथ पर भी चाेट लगी है। मिर्ची बाबा ने आराेप लगाया है कि एसपी काे सूचना देने के बाद भी काेई सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई। मिर्ची बाबा का कहना है कि वह गायाें की माैत पर सवाल उठा रहे हैं, इसलिए उन पर हमले हाे रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com