Bankim Chandra Chatterjee Death Anniversary
Bankim Chandra Chatterjee Death AnniversarySocial Media

पुण्यतिथि पर याद किए गए Bankim Chandra Chatterjee, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Bankim Chandra Chatterjee Death Anniversary: महान रचनाकार बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि पर आज देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे है।

Bankim Chandra Chatterjee Death Anniversary: बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय बांग्ला भाषा के प्रख्यात उपन्यासकार, कवि, गद्यकार और पत्रकार थे। आधुनिक बंगला साहित्य के राष्ट्रीयता के जनक इस नायक का देहांत 8 अप्रैल, 1894 को हुआ था। ऐसे में आज राष्ट्रीय गीत 'वन्दे मातरम्' के माध्यम से जन-जन में राष्ट्र उपासना का अत्यंत पावन भाव जागृत करने वाले युग कवि, महान रचनाकार बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी है

बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि: सीएम

महान रचनाकार बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लिखा है कि, राष्ट्रीय गीत 'वन्दे मातरम्' के रचयिता श्री बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। जनमानस में राष्ट्रभक्ति की स्वतंत्र चेतना जागृत कर राष्ट्रबोध के गौरव से भरने वाली उनकी रचनाएं आज भी प्रेरित करती हैं।

चन्द्र चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि पर नरोत्तम मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने ट्वीट कर लिखा है कि, आजादी की लड़ाई में देश को एक सूत्र में बांधने वाले राष्ट्रभक्ति के अमर गीत 'वंदे मातरम' के रचयिता श्रद्धेय बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।

बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि
बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि Social Media

वीडी शर्मा ने किया ट्वीट:

बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने ट्वीट कर लिखा है कि, स्वतंत्रता क्रांति के महानायक,राष्ट्रीय गीत के रचयिता बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। श्रद्धेय बंकिमचन्द्र जी द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत 'वन्दे मातरम' स्वातंत्र्य समर में क्रांतिदूतों के लिए प्रेरणाघोष था।स्वातंत्र्य समर में उनका योगदान प्रणम्य है।

बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि
बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि Social Media

बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन: मंत्री सारंग

महान रचनाकार बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि पर मंत्री सारंग ने ट्वीट कर लिखा है कि, राष्ट्रीय गीत 'वन्देमातरम्' के रचयिता, बंग साहित्य के भगीरथ बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन। आपकी देशभक्ति से परिपूर्ण रचनाएं सदैव मातृभूमि की सेवा और श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करती रहेंगी।

बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि
बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की पुण्यतिथि Social Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com