बरही में पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि संवाद
बरही में पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि संवादAjay Verma

बरही : पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि संवाद

बरही, मध्य प्रदेश : नगर परिषद बरही में पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि संवाद के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी ने डिजिटल तकनीक के माध्यम नगर के समस्त स्ट्रीट वेंडर से रूबरू हुए।

बरही, मध्य प्रदेश। नगर परिषद बरही में पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि संवाद के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी ने डिजिटल तकनीक के माध्यम नगर के समस्त स्ट्रीट वेंडर से रूबरू हुए। जिसमें उन्होंने सर्वप्रथम इंदौर के स्ट्रीट वेंडर लखनलाल से बात की और योजना के बारे में लाभ और हानि की जानकारी ली। उक्त योजना के तहत संपूर्ण देश में स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में 10000 का लोन दिया गया है जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके।

बिजली की आंखमिचौली ने कार्यक्रम किया ठप्प :

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि संवाद का कार्यक्रम नगर परिषद बरही के वार्ड क्रमांक 11 स्थित मंगल भवन में आयोजित किया गया था। समयानुसार 11:00 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होना था, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उक्त कार्यक्रम सुचारू रूप से नहीं चल सका तथा संपूर्ण कार्यक्रम में बिजली की आंख मिचौली होती रही जिसके कारण स्ट्रीट वेंडरों ने कार्यक्रम को मध्य में ही छोड़कर जाना उचित समझा।

75 वेंडरों ने प्राप्त की राशि, 24 ने वापस की :

नगर परिषद बरही सीएमओ के द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार नगर परिषद बरही में कुल 255 वेंडरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें लगभग 75 वेंडरों की राशि स्वीकृत की जा चुकी है साथ ही 24 वेंडरों के द्वारा उक्त निधि का लाभ लेने से मना कर दिया गया है। पूछने पर यह बताया गया कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना में जो लोन दिया जा रहा है उसे किस्तों के रूप में वापस किया जाना है लेकिन यदि हम लोग वापस नहीं कर पाए तो क्या होगा यह स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।

इनकी रही उपस्थिति :

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बरही अंतर्गत स्ट्रीट वेंडरों की उपस्थिति के साथ पूर्व अध्यक्ष बाला प्रसाद वर्मा, पूर्व अध्यक्ष सतीश नारायण तिवारी, रामशरण वर्मा, हीरालाल महतेल, उर्मिला बर्मन, कमली सोनी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी अभय राज सिंह अपने समस्त कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे।

इनकी रही उपस्थिति
इनकी रही उपस्थितिAjay Verma

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com