डेंगू के डंक से रहें सावधान, मध्यप्रदेश के इन जिलों में मिले डेंगू के नए मरीज

Dengue in MP: में डेंगू की मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। प्रदेश में डेंगू के सबसे अधिक मामले ग्वालियर, भोपाल और इंदौर से आ रहे हैं।
मध्यप्रदेश के इन जिलों में मिले डेंगू के नए मरीज
मध्यप्रदेश के इन जिलों में मिले डेंगू के नए मरीजSocial Media

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश में डेंगू का कहर जारी

  • कई जिलों में डेंगू की मामले बढ़ रहे है

  • ग्वालियर में 4 और अन्य जिलों के 14 नए मरीज मिले

Dengue in MP: एमपी में डेंगू से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। मच्छरों से फैलने वाली खतरनाक बीमारी डेंगू का कहर एमपी के कई जिलों में बढ़ता ही जा रहा हैं पिछले 24 घंटे में 18 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

MP में डेंगू की मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। प्रदेश में डेंगू के सबसे अधिक मामले ग्वालियर से आ रहे हैं। इसके बाद राजधानी भोपाल और फिर इंदौर से देखने को मिल रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर जिले में 4 और अन्य जिलों के 14 नए मरीज मिले हैं। इन नए मामलों के बाद डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 900 तक पहुंच गया है।

घरों और आसपास के इलाकों में साफ सफाई रखने की निर्देश

MP में तेजी से फैल रहे डेंगू ने चिंता बढ़ा दी है। डेंगू पर रोकथाम के लिए लगातार सर्वे चल रहा है। ऐसे में बढ़ते हुए मामले को देख घरों और आसपास के इलाकों में साफ सफाई रखने की निर्देश भी दिए गए है।

अगर डेंगू के लक्षण के बारे में बात करे, तो डेंगू बुखार के लक्षण संक्रमित मच्छर के काटने के चार से सात दिनों के भीतर नजर आ सकते हैं। "अचानक तेज बुखार, सिर में आगे की और तेज दर्द, आंखों के पीछे दर्द और आंखों के हिलने से दर्द, मांसपेशियों (बदन) व जोडों में दर्द।

मच्छर जनित बीमारियों से बचें-

  • नीम का पेड़-नीम के पेड़ की पत्तियों को उबाल कर उसके पानी को छिड़कने से मच्छर,मख्खी व कीट नहीं आते।

  • सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें।

  • पूरी बांह के हल्के रंग के कपड़े पहने, खिड़की और दरवाजे पर मच्छरजाली लगाएं।

  • शीशी, टूटे-फूटे बर्तनों, गमले, पुराने टायर आदि में पानी जमा ना होने दें।

  • इस्तेमाल के पानी को हमेशा एयर टाइट ढक्कन से अथवा कपड़े से ढक कर रखे।

  • घर में पानी में लगाने वाले पौधे जैसे मनीप्लांट, कमल आदि न लगाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com