सोशल मीडिया पर 10वीं का पेपर लीक के संबंध में फैली अफवाहों से रहिए सावधान, माशिमं ने की ये अपील

आज सोशल मीडिया पर 10वीं का पेपर आउट होने की सूचना मिली इधर, माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने इस लिक पेपर को फर्जी बताया।
माशिमं ने की ये अपील
माशिमं ने की ये अपीलRE-Bhopal

हाइलाइट्स :

  • सोशल मीडिया पर पेपर आउट होने की सूचना

  • माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने इस लिक पेपर को फर्जी बताया

मध्य प्रदेश । आज से एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू हुई है, पहले दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हिंदी का पेपर लिया गया। ऐसे में इंदौर में सोशल मीडिया पर पेपर आउट होने की सूचना मिली है इधर, माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव ने इस लिक पेपर को फर्जी बताया।

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव केडी त्रिपाठी ने कहा कि, कक्षा 10वीं का पेपर लीक नहीं हुआ है। भ्रामक जानकारी और अफवाह फैलाई गई है। छात्र इस पर ध्यान न दें। इसी तरह की अफवाह फैलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। माशिमं की अपील- छात्र मेहनत करें और इस तरह की सोशल मीडिया में दावा करने वालो से सतर्क रहें।

बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक की भ्रामक जानकारी फैलाने को लेकर निर्देश

स्कूल शिक्षा विभाग ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि उनके साथ इस तरह के कोई भी प्रस्ताव सोशल मीडिया एवं अन्य साधनों से प्राप्त होते है तो उन पर विश्वास न करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और कलेक्ट्रेट में इसकी जानकारी दें। इन सोशल ग्रुप के खिलाफ पुलिस के माध्यम से तत्काल कार्रवाई की जायेगी।

सतर्क रहिए बहकावे में ना आएं

-सोशल मीडिया पर विद्यार्थियों से धोखाधड़ी करने वाले कई ग्रुप सक्रिय हो जाते हैं।

- यह ग्रुप झूठी जानकारी देकर भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं।

-कई ग्रुप पैसों की मांग करते है और विद्यार्थियों को फर्जी पेपर उपलब्ध कराते हैं।

-यह ग्रुप विद्यार्थियों को विभिन्न गेमिंग और अन्य हानिकारक सामग्री उपलब्ध कराने वाले एप्स से भी जोड़ देते हैं।

-विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को आर्थिक हानि होने के साथ मानसिक तकलीफ का भी सामना करना पड़ता है।

- यह ग्रुप जालसाजी करके विद्यार्थियों से यूपीआई डिटेल्स भी प्राप्त कर लेते है और ब्लेकमेल भी करते हैं।

-इन गतिविधियों को रोकने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर जनजागरूकता अभियान चलाने का कर रहा है प्रयास।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com