भविष्‍य की घटनाओं पर भविष्यवाणी करने वाले 'बेरछा के पंडा जी'

बेेरछा, जावरा, रतलाम: तेजा दशमी पर पंडाजी मांगीलाल शर्मा ने भविष्‍य में होने वाली घटनाओं की भविष्यवाणी में बताया, नवरात्री के 3 दिन भारी बारिश व माद्य माह में भूकंप व दिवाली पर युद्ध की संभावना है।
तेजा दशमी पर पंडाजी मांगीलाल शर्मा की भविष्यवाणी
तेजा दशमी पर पंडाजी मांगीलाल शर्मा की भविष्यवाणीNilesh Dhariwal Jaora

राज एक्‍सप्रेस। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 8 सितंबर (रविवार) को थी, इस दिन की तिथि पर तेजादशमी का पर्व मनाया जाता है और गांव बेरछा में एक पंडाजी मांगीलाल शर्मा भविष्यवाणी करते हैं, तो उन्‍होंने इस तिथि पर भविष्यवाणी की, जिसमें उन्‍होंने भविष्‍य में होने वाली घटनाओं के बारे में अन्‍य बातें बताई।

भविष्यवाणी में क्‍या- क्‍या बोले पंडाजी मांगीलाल शर्मा :

  • देव उठनी ग्यारस के बाद व शराद में देश-विदेश में भारी बारिश का दौर चलेगा।

  • नवरात्री के तीन दिन जमकर बारिश होगी, किसान संभल कर रहें।

  • पौष और माद्य माह में मावठा होगा, दाह पड़ेगा, जो गेहू - चना की फसल को नुकसान पहुंचाएगें, जिसके चलते आगामी चना फसल चाराना ही रह जाएगी।

  • इस वर्ष ठंड अधिक पड़ेगी ओर पेड़ की डाले भी जल जाएगी।

  • माद्य माह में भूकंप आएगा।

  • दिपावली के आस-पास युद्ध की संभावना है, देश-विदेश के राजा पर छत्रभंग, खतरा रहेगा। नेताओं को सर्तक रहना पड़ेगा।

इसके अलावा यहां पर जहरीले जानवरों के काटने पर यहां के नाम की ताती गले में बांधने पर ही जहर उतर जाता है। पंडाजी के दरबार में श्रद्धालु आकर झाड़फूंक करवाकर रक्षा सूत्र बंधवाते हैं। तेजा दशमी पर पीड़ित व्यक्ति इस मंदिर में आकर रक्षा सूत्र खोलकर अपनी मन्नत उतारता है। इसके अलावा कई श्रृद्धालु छतरी चढ़ाकर अपनी मन्नत उतारते हैं।

सिर्फ 2 बार होती है भविष्यवाणी :

उल्लेखनीय है कि, पंडा मांगीलाल जी वर्ष में सिर्फ 2 बार ही भविष्यवाणी करते हैं। ये है वो दो दिन, जिस दिन पंडाजी करते हैं भविष्यवाणी...

  • पहली चैत्र नवरात्री की पंचमी।

  • दूसरी तेजा दशमी।

भविष्यवाणी करने से पहले निकाला चल समारोह :

बताते चलें कि, भविष्यवाणी से पहले गांव में चल समारोह निकाला गया, जो प्रमुख मार्गो से होता हुआ दोपहर के 4 बजे नाग देवता मंदिर स्थान पर पहुंचा। जहां निशान की पूजा पंडाजी के उत्तराधिकारी राधेश्याम शर्मा ने की। इसके बाद महाआरती पंडाजी के सानिध्य में संपन्न हुई। पूर्व प्रदेश भाजयुमो मंत्री पिंकेश मेहरा, धर्मेन्द्र सिंह तोमर, राजेश शर्मा डीकेद्ध विशेष रूप से मौजूद रहे। साथ ही यहां पर बड़ी संख्या में श्रृद्धालुगण भी मंदिर पहुंचे थे, जगह नहींं मिलने के चलते लोगों ने घरों की छतों पर खड़े रहकर भविष्यवाणी सुनी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com