बैतूल: जिंदगी और मौत से जूझ रहा कोरोना वॉरियर, सीएम शिवराज से लगाई गुहार

बैतूल, मध्यप्रदेश: कोरोना योद्धा की खबर सामने आई है जो पिछले एक साल से कोरोना काल में सेवा देते हुए स्वयं संक्रमित हो गया।
जिंदगी और मौत से जूझ रहा कोरोना वॉरियर
जिंदगी और मौत से जूझ रहा कोरोना वॉरियरDeepika Pal- RE

बैतूल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है तो वहीं संक्रमण के मामले सामने आते जा रहे हैं इस बीच ही जिले के कोरोना योद्धा की खबर सामने आई है जो पिछले एक साल से कोरोना काल में सेवा देते हुए स्वयं संक्रमित हो गया। जिसकी हालात नाजुक है और सीएम शिवराज सिंह समेत प्रशासन से गुहार लगाई है।

कोरोना के संकटकाल में बिना रूके दी सेवा

इस संबंध में आपको बताते चलें कि, कोरोना से संक्रमित कोरोना योद्धा 42 वर्षीय चन्द्रभान अहाके बैतूल जिले के अर्जुन वार्ड के रहने वाले हैं। बीते साल कोरोना महामारी के दौरान ड्राइवर के रूप में कोरोना योद्धा ने 24 मार्च 2020 से लगातार बिना रूके सेवा दी। जहां वे जिला अस्पताल में अनुबंधित जीप से कोरोना के सैंपल बैतूल से भोपाल स्थित लैब पहुंचाने और रिपोर्ट लेकर रोजाना बैतूल आते थे। जहां हाल ही में 24 मार्च 2021 को इस योद्धा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिन्हें 28 मार्च भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनके फेफड़ो में ज्यादा संक्रमण होने से सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

बेहतर सुविधाओं के लिए सीएम शिवराज से लगाई गुहार

इस संबंध में, कोरोना से पीड़ित कोरोना योद्धा चन्द्रभान ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद डीडी उइके, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे समेत प्रशासन से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की गुहार लगाई है। वहीं जीवन बच सके इसके लिए एम्स में शिफ्ट करने की भी बात की है। बताते चलें कि, कोरोना संकटकाल में सेवा करते हुए कई कोरोना योद्धा जिंदगी की जंग हार गए। वहीं अब भी मौजूदा स्थिति में कोरोना योद्धा जी जान से सेवा में लगे हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com