बैतूल: जिले में एसपी से चौकी प्रभारी तक महिला पुलिस महकमे ने लहराया परचम

बैतूल, मध्यप्रदेश: जिले से अच्छी खबर सामने आई है एसपी, एएसपी, एसडीओपी, टीआई, आरआई और चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी भी महिला अफसर संभाल रही हैं।
जिले में एसपी से चौकी प्रभारी तक महिला पुलिस महकमे ने लहराया परचम
जिले में एसपी से चौकी प्रभारी तक महिला पुलिस महकमे ने लहराया परचमDeepika Pal-RE

बैतूल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां एक तरफ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की बात की जा रही है वहीं दूसरी तरफ जिले से अच्छी खबर सामने आई है जहां एसपी, एएसपी, एसडीओपी, टीआई, आरआई और चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी भी महिला अफसर संभाल रही हैं।

इस क्षेत्र में महिला अधिकारियों ने बनाई है पहचान

इस संबंध में बताते चलें कि, महिला अधिकारियों में आपसी तालमेल और सहयोग इतना है कि, इनकी टीम ने गुम हुई 89 फीसदी बालिकाओं को जनवरी महीने में ढूंढ निकाला। जिसके लिए जिले को टॉप रैंकिंग मिली है। वहीं बीते महीने में 85 फीसदी बालिकाओं को ढूंढने में सफलता हासिल की है। बता दें कि, इस जिले में 17 थाने हैं और आदीवासी बहुल्य क्षेत्र होने के कारण नाबालिगों से जुड़े अपराध भी कम नहीं हैं। इस जिले में फिलहाल 897 पुलिसकर्मी पदस्थ हैं, इनमें 113 यानी 12.59 फीसदी महिला पुलिसकर्मी हैं।

इन महिला अफसरों ने अपने काम से लहराया है परचम

इस संबंध में बताते चलें कि, हर स्तर पर इन महिला अधिकारियों ने अपने काम से परचम लहराया है। डीएसपी महिला सेल - पल्लवी गौर, एसडीओपी मुल्ताई - नमृता सोंधिया, टीआई भैंसदेही - तरन्नुम खान, डीएसपी (एजेके-2) संध्या रानी, आरआई पुलिस लाइन - मनोरमा बघेल, चौकी प्रभारी खेड़ी - प्रीति पाटिल।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com