अरुण ने राहुल को पीले चावल देकर प्रदेश आने का दिया निमंत्रण
अरुण ने राहुल को पीले चावल देकर प्रदेश आने का दिया निमंत्रणSocial Media

23 नवंबर को MP में प्रवेश करेगी यात्रा, अरुण यादव ने राहुल को पीले चावल देकर प्रदेश आने का दिया निमंत्रण

भोपाल, मध्यप्रदेश : भारतीय परंपरा के अनुसार अरुण यादव ने राहुल गांधी को पीले चावल देकर मध्यप्रदेश आने का निमंत्रण दिया, राहुल गांधी को पीले चावल देने के दौरान कई बड़े नेता शामिल रहे।

भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की "भारत जोड़ो यात्रा" लगातार जारी है, ऐसे में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र के जलगांव जामोद पहुंची। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को राज्य में आने के लिए आमंत्रण स्वरूप पीले चावल सौंपे है।

अरुण यादव ने राहुल गांधी को MP आने के लिए दिए आमंत्रण के पीले चावल -

MP के बड़े हिस्से में किसी को आमंत्रित करने के लिए पीले चावल देने की परंपरा है, उसी परंपरा का निर्वाहन करते हुए अरुण यादव ने राहुल गांधी को आमंत्रण के पीले चावल दिए है। भारतीय परंपरा के अनुसार अरुण यादव ने राहुल गांधी को पीले चावल देकर प्रदेश आने का निमंत्रण दिया है। राहुल गांधी को पीले चावल देने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, खंडवा बुरहानपुर के यात्रा प्रभारी ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा, हमीद काजी, सहित बुरहानपुर के बड़े नेता शामिल रहे।

मुसीबत से ज्यादा डर या खौफ ना रख, एक दिन जीतेगा ज़रूर बस आज हौंसला रख।

अरुण यादव

23 नवंबर को मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में प्रवेश करेगी यात्रा :

इस समय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र में है और वहां से यात्रा मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में 23 नवंबर को प्रवेश करेगी। बता दें, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा’ 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में पहुंचने वाली थी, लेकिन अब प्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की यात्रा के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। अब भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर की जगह इस तारीख को मध्यप्रदेश में दाखिल होगी, बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। इस निर्णय के बाद अब राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा 23 नवंबर को मध्यप्रदेश में बुरहानपुर के बोदरली गांव से शुरू होगी, यह रैली मध्यप्रदेश के कई जिलों में घूमेगी।

अरुण ने राहुल को पीले चावल देकर प्रदेश आने का दिया निमंत्रण
भारत जोड़ो यात्रा के शेड्यूल में बदलाव- अब 20 को नहीं बल्कि 23 नवंबर को MP में प्रवेश करेगी यात्रा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com