Bhopal Crime Branch Seized Charas Worth Rs 1 crore 85 Thousand
Bhopal Crime Branch Seized Charas Worth Rs 1 crore 85 ThousandRE-Bhopal

भोपाल क्राइम ब्रांच ने जब्त की एक करोड़ 85 हजार रुपए कीमत की 10 किलो चरस, तीन आरोपी गिरफ्तार

Bhopal Crime Branch Seized Charas Worth Rs 1 crore 85 Thousand: पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, दो आरोपी भारी मात्रा में चरस के साथ कोच फेक्ट्री के पीछे भानपुर वाले कच्चे रास्ते पर चरस लेकर खड़े हैं।

हाइलाइट्स :

  • क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर ने जरिये फोन पर सूचना मिली थी।

  • नेपाली तस्कर से चरस लाकर भोपाल के क्षेत्रो में बड़ा मुनाफा कर सप्लाई किया जाता था।

  • एक आरोपी भोपाल और अन्य दो आरोपी बिहार के निवासी हैं।

भोपाल, मध्यप्रदेश। क्राइम ब्रांच भोपाल ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर बड़ी कार्यवाही की है। तीन आरोपियों को 10 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस चरस की कीमत एक करोड़ 85 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, दो आरोपी भारी मात्रा में चरस के साथ कोच फेक्ट्री के पीछे भानपूर वाले कच्चे रास्ते पर चरस लेकर खड़े हैं।

क्या है मामला :

क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर ने जरिये फोन पर सूचना मिली थी कि, दो व्यक्ति कोच फेक्ट्री के पीछे भानपूर जाने वाले कच्चे रास्ते पर खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे हैं। जिनके पास चरस रखी है जिन्हे पकड़ा गया तो उनके पास से भारी मात्रा में चरस मिल सकती है, यदि समय पर नहीं पकड़ा तो वह चरस लेकर निकल जायेंगे या चरस को इधर-उधर कर देंगे। इसके बाद पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुंच कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

एक आरोपी का नाम सलमान खान उम्र-30 वर्ष दूसरे आरोपी का नाम सोनू कुमार उम्र-19 वर्ष और तीसरे आरोपी का नाम बीरकिशोर साहनी उर्फ अंजनी बताया गया है। इनमें से एक आरोपी भोपाल का निवासी है और अन्य दो आरोपी बिहार के निवासी है जो पहले से ही एक दूसरे को जानते थे। नेपाल से आने वाली चरस को गिरहो के माध्यम से भोपाल तक पहुँचाते थे। नेपाल से सस्ते दामो में बिहार के तस्करों चरस खरीदकर भोपाल में लाखो रूपयो का मुनाफा कमाते थे। चरस तस्करी का यह काम काफी समय से चल रहा था। नेपाली तस्कर से चरस लाकर भोपाल के क्षेत्रो में बड़ा मुनाफा कर सप्लाई किया जाता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com