Bhopal Bar Association Election
Bhopal Bar Association ElectionSocial Media

भोपाल जिला बार एसोसिएशन का चुनाव आज- कोर्ट परिसर में वोटिंग प्रक्रिया जारी...

Bhopal Bar Association Election: आज कोर्ट परिसर में भोपाल जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए वोट डालें जा रहे है।

हाइलाइट्स :

  • भोपाल जिला बार एसोसिएशन चुनाव आज

  • कोर्ट परिसर में जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान जारी

  • वही मंगलवार 9 जनवरी को चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे

Bhopal Bar Association Election: भोपाल जिला बार एसोसिएशन चुनाव आज, कोर्ट परिसर में जिला बार एसोसिएशन (District Bar Association Elections in Bhopal) के चुनाव के लिए सोमवार को वोट डालें जा रहे है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 से शाम 5:30 तक कोर्ट परिसर में जारी है। वही मंगलवार 9 जनवरी को चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।

100 पोलिंग बूथ बनाए गए:

सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम तक जिला न्यायालय परिसर भोपाल में वोटिंग आयोजित की गई है। चुनाव के मद्देनजर कोर्ट परिसर में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए 20 हजार वर्गफुट में पंडाल लगाया गया और 100 पोलिंग बूथ निर्मित किये गए है।

4616 अधिवक्ता अपने मतों का प्रयोग:

बता दें, राजधानी में जिला अभिभाषक संघ के द्वि-वर्षीय निर्वाचन वर्ष 2023-25 के लिए 8 जनवरी को चुनाव हो रहे है। भोपाल में 8500 अधिवक्ता पंजीकृत है जिसमें से मध्यप्रदेश स्टेट बार कौंसिल की वेरीफिकेशन लिस्ट के अनुसार 4616 अधिवक्ता मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

अध्यक्ष पद के लिए 5 समेत 96 उम्मीदवार मैदान में:

अध्यक्ष पद के लिए प्रियनाथ पाठक, राजेश व्यास, दीपक खरे, जितिन राठौर और राजेश कुमार टंडन मैदान में हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष एवं पुस्तकालयाध्यक्ष तथा पुरुष/महिला कार्यकारिणी सदस्य के 30 पदों हेतु 96 प्रत्याशी मैदान में है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com